हिन्दी फिल्म ‘‘ढूॅंढ‘ का प्रीमियर पैराडाइज में सम्पन्न
फैजाबाद- जनपद फैजाबाद की धरती पर यू तो अनेक जानी मान हस्तियो अपने व्यक्तित्व कृत्तिव एवं कार्यो से न सिर्फ जनपद का मान बढ़ाया है बल्कि राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अमिट छाप छोड़ी है फैजाबाद की ऐतिहासिक धरती पर चाहे राजनीति कला सांस्कृतिक और कवि लेखक से लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने जनपद की पहचान पूरे विश्व में कराने में अपना अहम योगदान दिया है। ऐसे ही एक शख्शीयत अरविन्द अग्रवाल है जो जनपद फैजाबाद की धरती से ही जुडें है अपनी पहली हिन्दी फिल्म ‘‘ढूॅंढ‘ के जरिये न सिर्फ उन्होने जनपद फैजाबाद का नाम फिल्म नगरी में प्रमुखता से बढ़ाने में अपना योगदान दिया बल्कि एसके साथ साथ अन्य फिल्मकारों एवं स्थानीय कलाकारों के लिए भी एक नयी दिशा रास्ता खोल दिया है।
अयोध्या के कलाकारों से जी हिन्दी फिल्म ‘‘ढूॅंढ‘ का शुभारम्भ (प्रदर्शन) पूरे भारत वर्ष के साथ साथ फैजाबाद के पैराडाइज सिनेमाहाल में प्रीमियर का आयोजन अयोध्या फैजाबाद संासद लल्लू सिंह के द्वारा शुभारम्भ किया गया इस मौके पर फिल्म के सभी कलाकर मौजूद रहे इस अवसर पर अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि फैजाबाद अयोध्या में कलाकारों की प्रतिभा निखारने के लिए यह फिल्म अहम साबित होगी उन्होेने आगे बताया कि स्थानीय कलाकारों द्वारा अभिनीत इस फिल्म की अधिकांश फिल्मांकन फैजाबाद अयोध्या के समीपवर्ती पर्यटन स्थलों,मठ मन्दिरो तथा अन्य रमणीक स्थलो पर होने के कारण फिल्म को लेकर नगर वासियो में बड़ी उत्सुकता एवं प्रतीक्षा थी पैराडाइज सिनेमाहाल के व्यवस्थापक एवं प्रबन्धक लोकेश अग्रहरि ने बताया कि ‘‘ढूॅंढ‘ फिल्म एक सफल व परिवार के साथ देखने वाली फिल्म है।
प्रीमियर के अवसर पर राकेश सहदेव, सुनील रस्तोगी, सतीश चैरसिया, अजय अवधेश खेतान, अजय, पार्थ अग्रवाल, अमित अग्रवाल, अरूण अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल, विकास अनुराग, राहुल केशरवानी, जितेन्द्र आनन्द, कुमार सम्भव, सौमित्र मिश्र, प्रवीण शास्त्री, आशीष अग्रवाल, अनंग त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश, लल्लन लहरी, संदीप पाण्डेय, आरती सौम्या, आशीष द्विवेदी, अमित मिश्र, प्रणव मनूचा, दीपक मेहरोत्रा, अरूण साकेत, नीरज सिंघल, विकास जैन,राकेश रस्तोगी, सौदामिनी कंसल, रस्मी केसरवानी, सवी आनन्द, नीता मित्तल, सपना रस्तोगी, सोनी रस्तोगी, संजीव सोनी सहित, शहर के गणमान्य लोगों ने प्रीमियर शो का आनन्द उठाया।
दुर्गेश मिश्र/शीवेन्द्र मिश्र