मां अमृतानंदमयी से झुककर प्रधानमंत्री मोदी ने क्यों लिया आशीर्वाद ?
हरियाणा के फरीदाबाद में एशिया के सबसे बड़े हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान मोदी जी जिस बुजुर्ग महिला के सामने नतमस्तक होकर उनसे आशीर्वाद ले रहे थे आपको जानना चाहिए वह महान हस्ती कौन है*
*मोदी को जानना और समझना हमारे आप के बस की बात नहीं है, ये इंसान किस-किस को साथ लेकर इस देश के अंदर क्या क्या करवा रहा है… थोड़ा बहुत आपको जरूर जानना चाहिए सारी शिकायतें दूर हो जाएंगे।*
*आज इस महिला के सामने मोदी जी नतमस्तक हो रहे थे वह महिला केरल की महान आध्यात्मिक गुरु माता अमृतानंदमयी जी हैं केरल में ईसाई मिशनरीज के हिंदुओं को कन्वर्ट करने के षड्यंत्रों को अकेली टक्कर दे रही हैं। केरल के कोल्लम जिले में इनका बहुत बड़ा मठ है और इसके साथ-साथ पूरे केरल में हजारों अस्पताल, यूनिवर्सिटीज ओर स्कूल हैं क्योंकि केरल का ईसाई मिशनरीज का हिन्दुओ को कन्वर्ट करने का सबसे पहला तरीका उन्हें अपने अस्पताल और स्कूलों में भर्ती कराकर उनका मन जीतकर शुरू होता है। अब इनका प्रभाव दक्षिण भारत के साथ-साथ उत्तर भारत और विदेशों तक में बढ़ता जा रहा है जो हिंदुत्व के विकास में बहुत सहायक सिद्ध हो रहा है। आज जिस हॉस्पिटल का उद्घाटन हुआ है उसकी 6000 करोड़ की पूरी लागत माता अमृतानंदमई जी के मठ ने वहन की है।*
*कितनी खुशी की बात है कि मोदी जी ऐसे सभी कर्मठ महान हिंदू प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर उनके माध्यम से समाज तक लाभ पहुंचा रहे हैं साथ में हिंदुत्व को भी मजबूत कर रहे हैं।*
*हमने सिर्फ एक नेता को प्रधानमंत्री नहीं बनाया है बल्कि एक आध्यात्मिक राष्ट्रपुरुष को अपने देश की बागडोर सौंपी है। जो अपने हर कार्य के जरिए हमें अपनी रणनीति तय करने का संदेश दे रहा है। भरोसा बनाए रखिए और अपने कर्तव्य पर भी ध्यान दीजिए।*