कोटा में गुलाब एवं पुष्प प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर बैठक 28 जनवरी को

        कोटा, 20 जनवरी/कोटा संभाग मुख्यालय पर रोज़ सोसायटी ऑफ राजस्थान, कोटा चेप्टर के तत्वावधान में कोटा संभाग मुख्यालय पर अनेक वर्षों से परंपरागत रूप से आयोजित होने वाली  गुलाब एवं पुष्प प्रदर्शनी के सफल आयोजन के संबंध में बैठक आगामी 28 जनवरी को अपराह्न 4 बजे नोडल आफिसर (अतिरिक्त जिला कलक्टर-शहर) के कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है।

                        कोटा – जुलाई-अगस्त 2014 की लेवी चीनी का आवंटन

        कोटा 20 जनवरी/कोपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी कोटा के पास उपलब्ध स्टॉक में से 3991 क्विंटल चीनी माह जुलाई एवं अगस्त 2014 के पेटे अन्त्योदय एवं बीपीएल परिवारों को वितरण हेतु क्षेत्रवार आवंटन किया गया है।

        जिला रसद अधिकारी ने बताया कि नगर निगम कोटा क्षेत्र के अन्त्योदय एवं बीपीएल परिवारों को वितरण के लिए 2091 क्विंटल एवं पंचायत समिति लाडपुरा क्षेत्र के लिए 309 क्विंटल चीनी का आवंटन किया गया है। उक्त चीनी 13.50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से विक्रय की जायेगी।

इटावा एवं खैराबाद के मतदान केन्द्रों का निर्धारण

        कोटा 20 जनवरी/पंचायती  राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए जिला परिषद/पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्रों एवं ग्राम पंचायतों के पंच, सरपंच के निर्वाचन हेतु राजस्थान राज (निर्वाचन) नि यम 1994 के नियम 30(3) के अंतर्गत कोटा जिले में पंचायत समिति इटावा एवं खैराबाद के मतदान केन्द्रों का निर्धारित किया गया है।

        जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत)(कलक्टर) जोगाराम ने बताया कि पंचायत समिति इटावा की 29 ग्राम पंचायतों में कुल 103142 मतदाता हैं जिनमें से 53 हजार 961 पुरुष एवं 49 हजार 181 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार पंचायत समिति खैराबाद की 36 ग्राम पंचायतों में कुल 12 लाख 9 हजार 956 मतदाता हैं जिनमें से 68 हजार 310 पुरुष एवं 61 हजार 646 महिला मतदाता हैं।

तृतीय चरण में इटावा व खैराबाद में जिला परिषद सदस्य के लिए कुल 16 नामांकन

        कोटा 20 जनवरी/पंचायत समिति इटावा एवं खैराबाद में जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को 15 नामांकन भरे गये। इस तरह 14 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 16 नामांकन दाखिल किये गये हैं।

        निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 5 से 3, वार्ड 6 से 2, वार्ड 7 से 2, वार्ड 8 से 3 व वार्ड 9 से 6 नामांकन भरे गये हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा बुधवार 21 जनवरी को प्रातः 11 बजे होगी। नाम वापसी 22 जनवरी, गुरुवार को सुबह 9.30 से अपराह्न 3 बजे तक की जा सकेगी।  इसके बाद अंतिम सूची का प्रकाशन कर चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।

दूसरे चरण में सांगोद व सुल्तानपुर के लिए मतदान 22 को,

बुधवार को रवाना होंगे मतदान दल

        कोटा 20 जनवरी/पंचायतराज आम चुनाव के दूसरे चरण में सुल्तानपुर एवं सांगोद में पंचायत समिति एवं जिला परिषद सदस्य के लिए मतदान 22 जनवरी को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक होगा। मतदान दल 21 जनवरी को रवाना होंगे। रवानगी से पूर्व अंतिम प्रशिक्षण श्रीनाथपुरम स्थित नगर विकास न्यास के सभागार में दिया जायेगा।

Comment:

Latest Posts