‘उगता भारत ट्रस्ट’ का ‘संस्कृति जागरण’ ‘देश जागरण’ कार्यक्रम संपन्न
झालावाड़। यहां हरिगढ़ में ‘उगता भारत ट्रस्ट’ के माध्यम से ‘संस्कृति जागरण-देश जागरण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा पंडित नंदकिशोर मिश्र ने किया। श्री मिश्र ने इस अवसर पर कहा कि ‘उगता भारत ट्रस्ट’ का उद्देश्य इस देश की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना है और अपने सांस्कृतिक मूल्यों का प्रचार प्रसार कर भारत को पुन: विश्वगुरू के उच्चतम शिखर पर ले जाकर स्थापित करना है। श्री मिश्र ने कहा कि आज देश में नैतिक मूल्यों का संकट है। जिसका मूल कारण शिक्षा का मैकालेवादी स्वरूप है। जबकि शिक्षा का भारतीयकरण ही मनुष्य को बनाएगा, जिसके लिए हमें तदानुकूल आवश्यक रणनीति अपनानी पड़ेगी।
इस अवसर पर ‘उगता भारत ट्रस्ट’ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार आर्य ने कहा कि जिस देश की युवा पीढ़ी अपने गौरवपूर्ण इतिहास से काट दी जाती है और जिस देश को अपने धर्म और संस्कृति का बोध नही रह पाता है, वह देश और वह समाज विश्व समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में अक्षम होकर समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने में भी असमर्थ हो जाया करता है, इसलिए हमें अपनी पीढ़ी के भीतर पुन: वह संस्कार आरोपित करने होंगे जो इस देश को महानता में उच्च शिखर पर पहुंचाने में सफल हो सकें। श्री आर्य ने कहा कि ट्रस्ट का प्रत्येक सदस्य अपनी शक्ति और सामथ्र्य से राष्ट्रनिर्माण और समाज निर्माण में सहयोग दे।
उन्होंने कहा कि हमारे सामने समस्याएं बहुत हैं और साधन सीमित हैं, पर हमें सीमित साधनों में ही समस्याओं के समाधान खोजने हैं और हमें विश्वास है किहम सफल होंगे।
‘उगता भारत’ के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीनिवास आर्य ने कहा कि ‘उगता भारत’ समाचार पत्र वैचारिक क्रांति को अपने सदस्यों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाएगा। इसलिए संस्कृति जागरण-देश जागरण मिशन का शुभारंभ यहां से किया गया है। जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री डी.एल. शर्मा ने कहा कि पूरे राजस्थान में ‘उगता भारत ट्रस्ट’ के सौजन्य से जनहित के कार्यों का शुभारंभ हो चुका है, श्री शर्मा ने प्रदेश भर में ट्रस्ट के जनहित में किये गये कार्यों की सूचना दी और कार्यक्रम के आयोजन के प्रयोजन पर भी प्रकाश डाला।
संगठन की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय संयोजक श्रीमती कमलेश पथिक ने कहा कि उनके जीवन का उद्देश्य नारी जागरण है और हमारा सौभाग्य है कि ‘उगता भारत ट्रस्ट’ इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है।
श्रीमती पथिक ने कहा कि इस समय नारी सशक्तिकरण पर जोर है, पर हमारा मानना है कि कोई भी कार्य भावातिरेक में न हो हमें समस्याओं के समाधान के लिए व्यावहारिक दृष्टिकोण अपनाना होगा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने ‘ट्रस्ट’ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया। इनमें श्री डी.एल. शर्मा श्रीमती कमलेश पथिक, श्री गोपाल यादव, श्री शैलेन्द्र कुमार सेन, श्री मंगतीराम, श्री फूलचंद, श्रीमती सावित्री, श्री नानू राम, श्रीमती लीला देवी, श्रीमती मंशा देवी, श्री जैसराम, श्री रामस्वरूप वैश्वा, श्री चंद्र सिंह किराण, श्री बंशीलाल, श्री रामप्रसाद, श्री दिलीप कुमार, श्री बबलू व श्री राधेश्याम पटेल आदि का नाम उल्लेखनीय हैं।