Categories
विविधा

अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी के लोगों ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

नवसारी (गुजरात)।गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी के लोगों द्वारा गुजरात के नवसारी में स्थित “पदमडुंगरी अनाथ आश्रम” में २६ जनवरी २०१५ को पार्टी के लोगों ने अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया।  इस अवसर पर पार्टी के लोगों ने सभी बच्चों को खाना खिलाया और गिफ्ट दिया। इस अवसर पर पार्टी के नीलेश मोनपरा, दिलीप पटेल, मनीष ककड़िया, चिराग कथारिया, विपुल देसाई, रीना कोरट, हशमुख भुवा, बिंदिया चोलेरा इत्यादि लोग उपस्थित थे।  इस अवसर पर पार्टी के दिलीप पटेल ने कहा, ” गणतंत्र दिवस, दिवाली, दशहरा, ईद जैसे कार्यक्रम साल भर में कई बार आते लोग काफी खर्चा करते है।  मैं लोगों से अनुरोध करता हूँ कि उसमे से कुछ खर्चा कम करके कुछ गरीब और जरुरतमंदों को खाना खिलाये और उनकों कपड़े इत्यादि दे।  इससे कुछ लोगों को दो वक़्त का खाना नसीब होगा और उनका भला होगा और मन को शांति मिलेगी।”

Comment:Cancel reply

Exit mobile version