देश का झण्डा दिव्य तिरंगा,आन-बान और शान है ।
हर भारतवासी का तन मन धन और उसकी जान है ।।
ऊपर ‘भगवा’ रंग भारत की संस्कृति को दर्शाता है,
‘श्वेत’ मध्य में सत्य,अहिंसा,शान्ति,प्रेम सिखलाता है ।
‘हरित’ वर्ण यह सस्य-श्यामला धरती की पहचान है ।।
तीन रंग का अपना झण्डा विश्वविजय का परिचायक,
भारत का सौभाग्य विधायक,जनगणमन का अधिनायक ।
हर इक हिन्दुस्तानी का गौरव ,गरिमा,अभिमान है ।।
इसके लिए सदा सैनिक सीमा की रक्षा करते हैं
प्राणप्रिय इस राष्ट्रध्वज के हित में जीते-मरते हैं,
भारतमाॅ के अगणित वीर सपूतों का बलिदान है ।।
इस झण्डा के लिए सेंकड़ो वर्षो तक संघर्ष किये ।
आजादी का पिचहत्तरवाॅ वर्ष,हर्ष-उत्कर्ष लिये ।
अमृत महामहोत्सव अमर शहीदों का सम्मान है ।।
श्रीमोदीजी की अपील को सादर सबने अपनाया ।
हर हिन्दुस्तानी ने घर-घर पर ये तिरंगा फहराया ।
देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम का यह अद्भुत अभियान है ।।
आचार्य दि० वाशिष्ठ
13/08/2022
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।