पता नही कोई चुनावी सर्वे को सीरियसली लेता भी है ?

जीतेंद्र प्रताप सिंह

पता नही कोई चुनावी सर्वे को सीरियसली लेता भी है ?? यूपी विधानसभा चुनावो में १९९२ से लेकर अब तक एक भी सर्वे सच नही हुआ है ..

गुजरात विधान सभा चुनाव में हर बार एनडीटीवी और एबीपी न्यूज़ अपने सर्वे में कांग्रेस की सरकार बना देते है .. बेचारे अर्जुन मोधवाडिया ये सर्वे देखकर मुख्यमंत्री की शपथ लेने के लिए हर बार नई रूपा की चड्ढी खरीदते है … लेकिन हर बार उसे उन्हें रूपा को वापस करनी पडती है …

इस बार के लोकसभा चुनाव में यूपी में हर सर्वे ने कहा था की बीजेपी की ३०-३५ सीटे आयेंगी .. लेकिन कितनी आई ?

इस बार के लोकसभा चुनाव में सिर्फ न्यूज़ २४-चाणक्य का सर्वे ही सच हुआ बाकी से सभी सर्वे एकदम झूठे साबित हुए …

कुछ दिन पहले एक टीवी चैनेल ने कई सर्वे एजेंसियों का स्टिंग करके दिखाया था की असल में ये एजेंसिया पैसे लेकर मनमुताबिक फर्जी सर्वे करती है .. ताकि मतदाताओं को भ्रमित किया जा सके

Comment: