manu mahotsav banner 2
Categories
विविधा

राजस्थानी हस्तशिल्प

शिल्पांगन प्रदर्शनी में दिल्लीवासियों द्वारा राजस्थानी हस्तशिल्प 

उत्पादों की खरीद-फरोख्त

नई दिल्ली, 05 फरवरी, 2015।

राजस्थान की गैर ग्रामीण कृषि विकास अभिकरण (रूडा) एवं फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड़ इंडस्ट्री (फिक्की) के संयुक्त तत्वावधान में आगा खॉ हॉल, नई दिल्ली में पंाच दिवसीय ’’शिल्पांगन‘‘ प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में दूसरे दिन दिल्ली एवं आस-पास के क्षेत्रों के लोगों ने प्रदर्शनी स्थल पहुॅचकर राजस्थानी हस्तशिल्प उत्पादों की खरीददारी की।

उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी मंे राजस्थान के उत्कृष्ट दस्तकारों द्वारा अपने जग प्रसिद्ध बेजोड़ उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में टैक्सटाईल उत्पाद मुख्य आकर्षण का केन्द्र है। इसमें मुख्यतः बगरू हैण्डब्लॉक, सांगानेरी प्रिन्ट एवं जाहोता कान्थावर्क के दस्तकारों द्वारा बनायी गयी साड़ियां, कुर्तियां, सूट, बैडशीट्स इत्यादि उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शन किया जा रहा है। साथ ही राजस्थान के उत्कृष्ट हस्तशिल्प दस्तकारों द्वारा बनाये गये अनूठे उत्पादों के स्टॉल्स भी सजाये गये है। प्रदर्शनी का समापन 8 फरवरी को सायंकाल होगा।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version