Categories
विविधा

“माध्यम थिएटर” ग्रुप द्वारा बांद्रा के इक्वल स्ट्रीट पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया

मुंबई। देवीप्रसाद गोयनका मैनेजमेंट कॉलेज ऑफ़ मीडिया स्टडीज, मालाड (पश्चिम),मुंबई के कॉलेज के “माध्यम थिएटर” ग्रुप द्वारा बांद्रा के इक्वल स्ट्रीट पर रविवार ८ फरवरी २०१५ को कॉलेज विद्यार्थिओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। “माध्यम थिएटर” ग्रुप के नाटक का निर्देशन अंशुल राय और अश्विनी करकेरा द्वारा किया गया। जिसमें ड्रग के बारे में लोगों को बड़े मनोरंजक तरीके से दर्शाया गया कि उसके कारण किस तरह लोग तबाह हो रहे है?लोगों को किस तरह नुकसान हो रहा है? नाटक के निर्देशक अंशुल राय ने बताया कि नुक्कड़ नाटक लोगों तक अपने विचार पहुँचाने का,जनचेतना जागृत करने का और अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने का सशक्त माध्यम है।और आज युवा पीढ़ी काफी समझदार है, बस जरुरत है अच्छी सलाह और दिशा की जो हमलोग कर रहे है। इस नाटक में अंशुल राय,जस्वानी वंदित,स्मृतिका श्रीवास्तव, विजय सोनी,निखिल,एकता शर्मा, काजोल शाह,राजेश यादव,दिलीप सैनी,मेघना, देव, रीतिका, रमिता,हर्निश ठक्कर,अमन मनिकाज़,मिहीर इत्यादि लोगों ने हिस्सा लिया।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version