राज्यपालों का दो दिवसीय सम्मेलन

राजस्थान के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह लेगें भाग

नई दिल्ली, 10 फरवरी।

  राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह नई दिल्ली में बुधवार एवं गुरूवार को आयोजित हो रहे दो दिवसीय राज्यपाल सम्मेलन में भाग लेगें। वे इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच गये हैं।

शिल्पागंन हस्तशिल्प प्रदर्शनी में हुआ 40 लाख रू. का व्यवसाय

नई दिल्ली, 10 फरवरी, 2015। नई दिल्ली के आगा खॉ हॉल में राजस्थान के ग्रामीण गैर कृषि विकास अभिकरण (रूडा) और फेडरेशन ऑफ इंडियन चेबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज (फिक्की) द्वारा आयोजित पांच दिवसीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी ‘‘शिल्पागंन’’ में करीब 40 लाख रू. का व्यवसाय हुआ।

राजस्थान के 28 दस्तकारों द्वारा सजाये गये इस अनूठे बाजार में राज्य की बेजोड़ एवं अनूठी हस्तशिल्प वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया था। इसका उद्देश्य राजस्थान के हस्तशिल्पयों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान के साथ बाजार दिलवाना था।

‘शिल्पागंन’ प्रदर्शनी में शामिल राज्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित दस्तकारों ने दिल्लीवासियों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रा के लोगों में राजस्थानी हस्तशिल्प के प्रति आकर्षित करने में सफलता पाई।

Comment: