गवां/रजपुरा- रजपुरा क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी में स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय के तत्वावधान में स्कूल के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के लिए यज्ञ किया गया। यज्ञ ब्रह्मा विजयपाल शास्त्री ने सम्पन्न कराया। अभिषेक विद्यालय की छात्राओं ने यजमान की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य ज्योति वसु आर्य ने कहा कि अग्नि में घी, गिलोय, जौ, बादाम, अखरोट, तिल, गुग्गल, शक्कर, किशमिश, सामग्री आदि पदार्थ की आहुति देने से वातावरण शुद्ध होता है। प्राणी जगत को जीवित रखने में ऑक्सीजन गैस की महत्वपूर्ण भूमिका है, हवन करने से पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बनती है। उन्होंने कहा हवन के करने से प्राणी मात्र को लाभ होता है, यज्ञ में की जाने वाली प्रत्येक क्रिया गैर सांप्रदायिक है। वैदिक काल में प्रत्येक स्त्री पुरूष प्रतिदिन यज्ञ करते थे। शास्त्री जी ने कहा देवपूजा, संगतिकरण और दान की संपूर्ण प्रक्रिया का नाम यज्ञ है। दान देने से बंधन कट जाते हैं। विद्या का दान सर्वोत्तम माना गया। इस अवसर पर जगदीश जी, सन्दीप राघव, महेश चन्द्र, योगेश कुमार, मीनाक्षी भारद्वाज, पद्मा अग्रवाल, राजवसु आर्य, ब्रह्म वसु आर्य, आदि लोग मौजूद रहे।
दौड़ में छात्र तथा मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया अपना हुनर
रजपुरा/गवां – क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी में स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय भीकमपुर जैनी में हरियाली तीज की पूर्व दिवस पर छात्रों की दौड़ तथा छात्राओं की मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
विद्यालय में प्रतियोगिता का शुभारंभ वेद मन्त्रों के साथ प्रारम्भ हुआ लघु वर्ग, प्राथमिक वर्ग तथा उच्च वर्ग में विभाजित किया गया जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता की प्रभारी मीनाक्षी भारद्वाज तथा पद्मा अग्रवाल दौड़ प्रतियोगिता के राजवसु आर्य और संदीप राघव रहे दौड़ के में रोहित कुमार, विजेन्द्र कुमार,मोहित कुमार प्रथम तथा प्रीतम, पवन, ललतेश द्वितीय अमित, फूलसिंह, धर्मेन्द्र तृतीय रहे वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में पिंकी, हिना, बबली प्रथम लता, रीत, कुसुम द्वितीय रजनी, राजमाला और पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विजेताओं की घोषणा की गई
कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य ज्योति वसु आर्य, व्यवस्थापक अष्ट वसु आर्य, अध्यापक विजयपाल शास्त्री, महेश चन्द्र, योगेश कुमार, जगदीश आदि लोग उपस्थित रहे।