वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून में पन्द्रह दिवसीय सत्यार्थ प्रकाश स्वाध्याय शिविर एवं इसके पश्चात 16 दिवसीय संस्कृत पठन-पाठन शिविर का आयोजन’

IMG-20220801-WA0002

ओ३म्

———–
वैदिक साधन आश्रम तपोवन, देहरादून में आत्म-कल्याण की गतिविधियां संचालित होती रहती है। ऐसा ही एक आयोजन सत्यार्थप्रकाश स्वाध्याय शिविर के रूप में आगामी 1 अगस्त, 2022 से 15 अगस्त, 2022 तक किया जा रहा है। इस शिविर में प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक सत्यार्थप्रकाश का स्वाध्याय श्री महेन्द्र मुनि जी, आर्य वानप्रस्थ आश्रम, ज्वालापुर, हरिद्वार के द्वारा कराया जायेगा। सभी इच्छुक बन्धु इस शिविर में भाग ले सकते हैं। आयोजन में सम्मिलित होने के इच्छुक बन्धुओं को शुल्क आदि की जानकारी के लिए आश्रम के कार्यालय में श्री चन्दनसिंह जी से उनके मोबाइल न. 7895978734 पर सम्पर्क करना चाहिये। शिविर में भाग लेने वाले सभी बन्धु अपने साथ सत्यार्थप्रकाश, डायरी एवं पैन लेकर पधारे।

सत्यार्थप्रकाश शिविर की 15 अगस्त 2022 को समाप्ति के अगले दिन 16 अगस्त से आश्रम में ही संस्कृत पठन-पाठन शिविर भी आयोजित हो रहा है। यह शिविर 16 अगस्त 2022 से आरम्भ होकर 31 अगस्त 2022 तक चलेगा। इस शिविर का समय भी प्रतिदिन प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक रहेगा। इस शिविर में संस्कृत भाषा का पठन-पाठन वा प्रशिक्षण लोकभाषा प्रचार समिति द्वारा दिया जायेगा। इस आशय का एक समाचार आश्रम की मासिक पत्रिका ‘‘पवमान” के अगस्त 2022 अंक में प्रकाशित हुआ है जिसमें बताया गया है कि दोनों शिविर में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को 500 रूपये प्रति शिविर देकर पंजीकरण कराना है तथा आवासीय प्रतिभागियों को प्रति व्यक्ति 300 रूपये प्रतिदिन आवास एवं भोजन के निमित्त प्रदान करने होंगे। स्थानीय निवासी भी अपने आवास से आकर शिविर में भाग ले सकते हैं।

-मनमोहन कुमार आर्य

Comment: