नई दिल्ली, 18 फरवरी, 2015 । राजस्थान की मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे को बुधवार को मुख्यमंत्राी निवास पर अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए केन्द्र सरकार द्वारा राज्य को प्राप्त प्रमाण पत्र ऊर्जा राज्य मंत्राी श्री पुष्पेन्द्र सिंह ने भेंट किया। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी ने 15 फरवरी को विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया था।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव ऊर्जा श्री संजय मलहोत्रा, अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष श्री तन्मय कुमार भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे ने अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार मिलने पर सभी को बधाई दी।
अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक श्री बी.के. दोसी ने बताया कि राजस्थान में अब तक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 868 मेगावाट तथा पवन ऊर्जा के क्षेत्र के 3100 मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट स्थापित हो चुके हैं। आने वाले दो माह में 300 मेगावाट क्षमता के सौर ऊर्जा तथा 250 मेगावाट क्षमता के पवन ऊर्जा के संयंत्र और स्थापित हो जायेंगे। वर्ष के अंत तक राज्य सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर हो जायेगा।