पंजाब के लुधियाना में फिल्मों के मशहूर स्वर्गीय दारा सिंह (रुस्तमे हिन्द) की याद में ‘ हिन्द केसरी विशाल कुस्ती दंगल’ का आयोजन किया गया था। जहॉ पर देश के अलग अलग राज्यों के आये नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुस्ती मुकाबलों में सतीश पहलवान ने आल्टो कार जीत कर बाज़ी मारी वही हरियाणा के जींद से आये सुमेर पहलवान ने मोटरसाईकल के साथ एकावन हज़ार का पुरस्कार जीता। फिल्म अभिनेता विंदू दारा के हाथों लोगों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विंदू दारा सिंह ने लोगों से अपील किया कि आज युवा पीढ़ी नशे की आदत का शिकार हो रही है। लोगों को नशे की आदत से दूर रहना चाहिए और लोगों को चाहिए कि पहलवानी में और अन्य खेलों में हिस्सा ले और अपने राज्य और देश का नाम रोशन करेँ।
इस अवसर पर सोम पंडित,जोधा पहलवान,जयपाल,विंदू दारा सिंह,काली रमण,जसबीर चहल,शोभा पहलवान,सिकंदर पहलवान,डेपुटी मेयर आर डी शर्मा,पप्पी पराशर,काला नवकार, गुरदीप सिंह,नीटू,गुरदीप गोशा,अरोरा मित्तल इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाया।