चलो शिफ्ट हों दिल्ली में
चलो शिफ्ट हों दिल्ली में
कुछ उथल पुथल सी मची हुई है
जब से आप आयी दिल्ली में,
बोरे भर भर वादों की
सौगात लायी है दिल्ली में,
गली मोहल्ले प्रचार प्रसार को
पीएम घूमे दिल्ली में
खिले कमल की लाज बचाने
सब सीएम घूमे दिल्ली में ||
राजनीतिक गलियारों में
हड़कम्प छा गया दिल्ली में,
वीभत्स चुनाव परिणामों से
भूकम्प आ गया दिल्ली में,
केजरी जीत से ज्यादा मोदी
हार की चर्चा दिल्ली में,
कांग्रेस मुक्त ये देश बना है
पहली मर्तबा दिल्ली में ||
केजरी खिलाफ जो किरनबेदीको
जमकर उकसाये दिल्ली में,
शपथ ग्रहण में वही केजरी पर
फूल बरसाये दिल्ली में,
आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया
नया जुमला है दिल्ली में,
जनता के अरमानो पर
सूखा हमला है दिल्ली में ||
कहीं अब मर्डर रेप हुआ तो
पुलिस जिम्मेदार दिल्ली में,
बिजली पानी न मुफ्त मिला तो
केंद्र कसूरवार दिल्ली में,
पंद्रह लाख सीसीटीवी न लगपये
दोष बजट का दिल्ली में,
सड़के सीवर ना ठीक हुए तो
फिर केंद्र जिम्मेदार दिल्ली में ||
जिस मीडिया ने ताज दिलाया
अब उसी से भागते दिल्ली में,
सवालों की पोटली थे जो पहले
अब जवाबों से भागते दिल्ली में,
इतना सब कुछ मुफ्त मिले तो
चलो शिफ्ट हों दिल्ली में
जहाँ रोटीकपडा और मकान संग
वाई फाई गिफ्ट हो दिल्ली में ||