आज फिल्म में एक अच्छे रोल के लिए लोग काफी दफ्तरों के चक्कर लगते है फिर भी उनको फिल्मों में काम नहीं मिलता है। लेकिन कुछ लोग काफी लक्की होते है,जिन्हे काम और अच्छा रोल तक़दीर से मिल जाता है। ऐसे ही अभिनेता है कुणाल शर्मा जोकि एक फिल्म’ रहस्य’ में असिस्टेंट डायरेक्टर थे और उसके लिए लोगों की कास्टिंग कर रहे थे लेकिन फिल्म के निर्देशक मनीष गुप्ता को उनके हिसाब से एक्टर नहीं मिल रहा था। उन्होने कुणाल को ऑडिशन देने के लिए कहा और कुणाल को फिल्म में चांस मिल गया। विअकम १८ मोशन पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत और मोनिका विमल मलूका द्वारा निर्मित फिल्म, ‘रहस्य’ में कुणाल ने रियाज़ नूरानी नामक मुस्लिम लड़के की भूमिका निभाया। और फिल्म में कुणाल का काम लोगों को पसंद आया और यह फिल्म चौथे हफ्ते भी अच्छा बिज़नेस कर रही है। जिसमें के के मेनन, आशीष विद्यार्थी इत्यादि लोग हैं।
वैसे कुणाल शर्मा जयपुर के रहने वाले हैं और दिल्ली से सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग किया हुआ है। विदुर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखा है और अब फिल्म इंडस्ट्री में नाम रोशन कर रहे है। अब निर्देशक मनीष झा की फिल्म, ” दी लीजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा ” में अदिति राव ह्य्दारी और अरशद वारसी के अपोजिट में एक रॉकस्टार मिथिलेश माथुर की भूमिका निभा रहे है। कुणाल शर्मा कहते है,” मैं अच्छा काम और चैलेंजिंग रोल करना चाहता हूँ चाहे फिल्म हो या टेलीविज़न या कुछ और? वैसे में अनुराग कश्यप, तिग्मांशु धूलिया, दिवाकर बनर्जी जैसे निर्देशकों की फिल्मे करना चाहता हूँ।”