Categories
विविधा

आमिर खान की फिल्म “पी के..” तर्ज़ पर सुदीप पांडे की फिल्म,” हूँ..”

मुंबई। आमिर खान की फिल्म ” पी के …” को लेकर काफी हंगामा हुआ था कि यह एक धर्म के खिलाफ बनी है। वैसे “पी के..”का मतलब होता है पाकिस्तान। फिल्म के हंगामे के बाद भोजपुरी में ४० फिल्मों से ज्यादा फिल्मों में बतौर हीरो काम करने वाले एक्शन हीरो सुदीप पांडे ने भी फिल्म देखा और उनको भी लगा लोगों का आमिर खान की फिल्म के बारे में कहना काफी हद तक ठीक है। इस कारण उन्होने आमिर खान की फिल्म के तर्ज पर एक हिंदी फीचर फिल्म,” हूँ” बनाने का फैसला किया और उसके सब्जेक्ट पर काम चल रहा है। इसका निर्माण सुदीप पांडे प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है और जिसके लेखक और निर्देशक विजय शंकर है।

           भोजपुरी में ‘शराबी’, ‘कुर्बानी’, खूनी दंगल’ जैसी कई हिट फिल्मों के हीरो सुदीप पांडे कहते है,” मैं आमिर का फैन हूँ और ऐसे कई लाखों लोग उनके फैन है। उनको इस तरह का रोल नहीं करना चाहिए, हमारा देश धर्मनिरपेक्ष देश है। हम कलाकार है और कलाकार का कोई धर्म नहीं होता है सिवाय लोगों का मनोरंजन करने के। आज सलमान भाई गणेशजी की पूजा करते है, यह उनका बड़प्पन दर्शाता है। फिल्म ओह माई गॉड बनी थी, जोकि एक बैलेंस फिल्म थी। अब मैं भी अपनी फिल्म,’ हूँ..” बना रहा हूँ, लेकिन इसमे किसी एक धर्म का न दिखाकर ,सभी को बैलेंस कर के दिखाने वाला हूँ। जो लोग आमिर खान की फिल्म से आहत हुए है यह उनकों काफी पसंद आएगी। ‘हूँ’ के जरिये हम हिंदुस्तान दिखा रहे है।”

Comment:Cancel reply

Exit mobile version