जी हाँ ! हम ठगते हैं और ठगने का लाइसेंस देते हैं !
मनीराम शर्मा
नागरिकों को सामान्य और व्यावसायिक शिक्षा देना तथा रोजगार उपलब्ध करवाना कल्याणकारी सरकार का संवैधानिक धर्म है | अत: शैक्षणिक गतिविधियों से कोई वसूली करना स्पष्ट: संविधान विरुद्ध है | किन्तु स्वयम शिक्षा जगत का क्या हाल है और सरकार इसकी किस तरह दुर्गति कर रही है इसका शायद आम नागरिक को कोई अनुमान नहीं है | उदारीकरण , जो कि संविधान की समाजवाद की मूल भावना के सर्वथा विपरीत है , का लाभ धनपतियों और कुबेरों को मुक्त हस्त दिया जा रहा है | यही कारण है कि पंचवर्षीय योजनाओं को ठेंगा दिखाती हुई गरीब और अमीर के बीच की खाई स्वतन्त्रता के बाद बढती ही जा रही है | शायद इस अधोगति के रुकने के कोई आसार दिखाई भी नहीं देते |
शिक्षक भर्ती के लिए आवश्यक बी. एड. पाठ्यक्रम और निजी संस्थानों की भागीदारी इस दुर्भि संधि को प्रकट करती है | उदारीकरण से पूर्व इस पाठ्यक्रम का संचालन मुख्यतया राज्य क्षेत्र में ही था और वांछित शिक्षकों की पूर्ति सामान्य रूप से हो रही थी | राजस्थान राज्य में राज्य एवं निजी क्षेत्र को मिलाकर वर्ष भर में समान्यत: 20000 अतिरिक्त शिक्षकों की आवश्यकता होती है | किन्तु सरकार ने लगभग एक लाख अभ्यर्थियों के लिए बी एड के पद सृजित कर दिये है |ऐसी स्थिति में काफी व्ययभार उठाकर यह बेरोजगारों की एक फ़ौज प्रतिवर्ष तैयार हो रही है जो अपना समय और धन लगाकर भी निश्चित रूप से आखिर बेरोजगार ही रहनी है |
बी एड पाठ्यक्रम में आगामी वर्ष से परिवर्तन कर सरकार इस कोढ़ में खाज और करने जा रही है | बी एड के अभ्यर्थी से इस विद्यमान एक वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए पचीस हजार रुपये वार्षिक शुल्क लिया जाता है जो की पूर्व में मात्र दस हजार रुपये था | अब बी एड पाठ्यक्रम को 2 वर्षीय किया जा रहा है और शुल्क में भी बेतहाशा वृद्धि की जावेगी | किन्तु इससे सरकार और 600 संचालकों को फायदा है इसलिए इस सुनियोजित ढंग से लूट के व्यवसाय को चालू रखा जा रहा है | पहले एक बी एड महाविद्यालय से मान्यता के नाम पर दस लाख रूपये से अधिक शुल्क सरकार और विश्वविद्यालयों द्वारा लिया जाता था और अब दो वर्षीय पाठ्यक्रम के लिए सरकार द्वारा सोलह लाख रूपये और अतिरिक्त लिए जा रहे हैं | निश्चित रूपसे इतनी राशि का सरकार को भुगतान करके इस निवेश पर कोई भी व्यक्ति अच्छा मुनाफा कमाना चाहेगा | सेवा के नाम पर कोई भी इतना बड़ा निवेश नहीं करना चाहेगा | इस आकर्षक व्यवसाय के कारण कई संचालकों ने तो अपने विद्यालय बंद करके महाविद्यालय प्रारम्भ कर दिए हैं |
विश्वविद्यालय और बोर्ड भी प्रायोगिक परीक्षा शुल्क का मद महाविद्यालयों और विद्यालयों के लिए खुला छोड़ देते हैं ताकि वे मनमानी वसूली कर सकें और प्रायोगिक परीक्षा के वीक्षक का स्वागत सत्कार कर सकें जोकि फलदायी होती है | बोर्ड और विश्विद्यालयों को चाहिए कि वे प्रायोगिक परीक्षा हेतु शुल्क भी नियमित परीक्षा के साथ ही वसूल कर लें और परीक्षा केंद्र को प्रतिपूर्ति अपने स्तर पर ही करें न की महाविद्यालयों और विद्यालयों को इसके लिए खुला छोड़ें | महाविद्यालयों को यह भी निर्देश दिया जाना परम आवश्यक है की वे ड्रेस या अन्य किसी सामग्री का विक्रय नहीं करें और छात्रों से कोई वसूली सरकार से अनुमोदन के बिना नहीं करें |
आश्चर्य होता है कि सरकार को महाविद्यालय और विद्यालय संचालकों की तो चिंता है और उनके द्वारा वसूली जाने वाले शुल्क तय कर दिया हैं किन्तु उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के मानक और सम्बद्ध बातों को न तो तय किया जाता, न उनकी निगरानी और न ही नियमन है | और तो और इन महाविद्यालयों व विद्यालयों में कार्यरत कार्मिकों के हितों का कोई नियमन नहीं किया जता और वे सभी पसीना बहाने वाले शोषण का शिकार होते हैं | उन्हें नियमानुसार अवकाश , भविष्यनिधि और अन्य कोई परिलाभ तक नहीं दिया जता है | कई मामलों में तो उन्हें दिया जाने वाला वेतन न्यूनतम मजदूरी से भी कम होता है | सरकार इस कुतर्क का सहारा ले सकती है कि जिसे करना हो वह बी एड करे या यह नौकरी वह किसीको विवश नहीं कर रही है | किन्तु जनता को इस बात का ज्ञान थोड़ा है कि बी एड के बाद भी रोजगार दुर्लभ है | कीट पतंगे युगों युगों और पीढ़ियों से आग में जलकर मर रहे हैं – उन्हें आजतक ज्ञान नहीं हुआ है और यह सिलिसिला आज तक नहीं थमा है | नागरिकों के हित्तों की हर संभव रक्षा करना और मार्गदर्शन सरकार का दायित्व है | फिर यही बात सरकार चिकित्सा महाविद्यालयों के सन्दर्भ में क्यों नहीं करती जिससे प्रतिस्पर्द्धी वातावरण में जनता को सस्ती चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें |
आधारभूत संरचना के नाम पर इन बी एड कोलेंजों के पास मात्र कागजी खानापूर्ति है और छात्रों से महाविद्यालय संचालक प्रायोगिक परिक्षा और अन्य खर्चों के नाम पर अतिरिक्त अवैध वसूली भी कर रहे हैं | छात्रों को महाविद्यालय न आने की भी सुविधा भी अतिरिक्त अवैध शुल्क से दे दी जाती है | अर्थात बी एड शिक्षण एक औपचारिक पाठ्यक्रम है | जिस तकनीक एवं विधि से बी एड में पढ़ाना सिखाया जता है वह भी व्यवहारिक रूप से कोई उपयोगी नहीं है | अन्य राज्यों की स्थिति भी लगभग राजस्थान के समान ही है| निष्कर्ष यही है कि कल्याणकारी सरकार के नाम पर सरकारें लूटेरे संगठनों द्वारा संचालित हैं और वे लूट का लाइसेंस दे रही हैं | अब जनता सावधान रहे | शायद आने वाले 20-30 वर्षों में आम नागरिक का पूर्ण रक्तपान हो जाएगा तथा गरीब बचेंगे ही नहीं व संपन्न तथा सत्ता के दलाल और अधिक संपन्न हो जायेंगे |