स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत
राजस्थान को 60.73 करोड़ रूपये की स्वीकृत
नई दिल्ली, 12 मार्च, 2015। भारत सरकार ने ‘स्वच्छ भारत मिशन’ के लिए राजस्थान को केन्द्रीय अनुदान के रूप में 60.73 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की है।
स्थानीय निकाय के प्रमुख शासन सचिव डॉं. मंजीत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्र सरकार के नगरीय विकास मंत्रालय ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत पहली किश्त के रूप में ‘ठोस कचरा प्रबंधन परियोजना’ के लिए 33.65 करोड़ रूपये, ‘निजी एवं सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के लिए’ 19.16 करोड़ रूपये, जन-जागरूकता और आई.ई.सी. गतिविधियों के लिए 6.34 करोड़ रूपये और क्षमता संवद्र्धन एवं अन्य कार्यो के लिए 1.58 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।