केन्द्रीय राज्य मंत्राी जनरल श्री वी. के. सिंह चित्तौडगढ़ म­ जौहर मेले म­ होंगे शामिल

नई दिल्ली, 13 मार्च, 2015। केन्द्रीय विदेश प्रवासी, संाख्यिकी एवं कार्यान्वयन राज्यमंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) जनरल श्री वी.के. सिंह सोमवार 16 मार्च को चित्तौडगढ़  में आयोजित जौहर मेले म­ शामिल होंगे। चित्तौड़गढ़ के सांसद श्री सी.पी. जोशी ने बताया श्री वी.के. सिंह जौहर स्मृति संस्थान के निमंत्राण जौहर श्रृद्धांजलि समारोह म­ भाग लेने के लिए 16 मार्च को प्रातः दिल्ली से उदयपुर आय­गे और सडक मार्ग से चित्तौडगढ़ पहुॅच कर जौहर स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित श्रृद्धांजलि समारोह म­ शामिल होंगे और शाम को उदयपुर से नियमित वायु सेवा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Comment:

Latest Posts