टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय भीकमपुर जैनी में मनाया गया योग दिवस
गवां/रजपुरा – रजपुरा क्षेत्र के गांव भीकमपुर जैनी में स्थित टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।
आर्य वीर दल, पतंजलि परिवार तथा टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस विद्यालय में प्रोटोकॉल पर आधारित योग, आसन, प्राणायाम, व्यायाम, दण्ड बैठक का अभ्यास कराया गया जिसमें ज्योति वसु आर्य ने बताया कि योग प्राचीन भारतीय परम्परा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है। योग अभ्यास शरीर एवं मन विचार एवं कर्म आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मकता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है
तथा यह स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है। योग केवल व्यायाम नहीं है, बल्कि स्वयं के साथ, विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है। योग हमारी जीवन शैली में परिवर्तन लाकर हमारे अन्दर जागरुकता उत्पन्न करता है तथा प्राकृतिक परिवर्तनों से शरीर में
होने वाले बदलावों को सहन करने में सहायक हो सकता है। कार्यक्रम में सार्वदेशिक आर्य वीर दल के व्यायाम शिक्षक ज्योति वसु आर्य, वेदवसु आर्य, दिपांशु, विजयपाल शास्त्री, महेश चन्द्र, सन्दीप राघव, योगेश कुमार, नन्दकिशोर, इन्द्र वसु आर्य, पूनम जी एवं टीकम सिंह आर्य आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण, क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।