Categories
विविधा

प्रिमियम ट्रेन के नाम पर सरकार और रेलवे ब्लैक मार्केटिंग बंद करे

मुंबई।’सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलामुद्दीन मंसूरी ने सरकार और रेलवे से मांग किया है कि प्रिमियम ट्रेन के नाम पर सरकार ब्लैक मार्केटिंग कर रही है जोकि बंद होना चाहिए।रेलवे जनता की सुविधा के लिए है ना की सरकार के कमाने का जरिया।छुट्टियों में नयी स्पेशल ट्रेन चलाई जाती थी और अब प्रिमियम ट्रेन चला के जनता को लूट रही है सरकार।प्रिमियम ट्रेन के नाम पर टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग कर रही है सरकार और अब हद ही हो गई है क्योंकि सरकार प्रीमियम ट्रेन का रूल आम ट्रेन में भी लागू करने जा रही है। कहाँ तक यह सही है?

       ‘सहयोग ब्रॉडगेज प्रवासी ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कलामुद्दीन मंसूरी कहते है,”सरकार को चाहिए कि जनता को सुविधा देने के बारे में सोचे ना की केवल कमाई के बारे में ,अब कम से कम जनता के लिए सुविधा तो बढ़ाओ। जो भी नई ट्रेन छुट्टीओं में शुरू की जा रही है, ज्यादातर सभी प्रीमियम ट्रेन हैं। आखिर जनता को लूटने के लिए ही सरकार है।आज रेलवे और सरकार रेल टिकट की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले दलालों के प्रति काफी ठोस कदम उठा रही है। लेकिन अब वही काम सरकार और रेलवे वाले प्रिमियम ट्रेन के नाम पर कर रही है। अब इसका क्या इलाज़ है और कौन इसके खिलाफ ठोस कदम उठाएगा?” 

Comment:Cancel reply

Exit mobile version