19 जून को डेल्टा -1 वेद मंदिर में रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान बलिदान दिवस पर होगा विशेष कार्यक्रम

ग्रेटर नोएडा। ( अजय कुमार आर्य ) आगामी 19 जून को डेल्टा वन वेद मंदिर ग्रेटर नोएडा में 1857 की क्रांति की महानायिका रानी लक्ष्मी बाई के बलिदान दिवस पर विशेष यज्ञ और कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक विपिन आर्य ने हमें बताया कि इस संबंध में मंदिर की कार्यकारिणी की ओर से 5 जून को हुए यज्ञ के उपरांत निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई जैसी क्रांतिनायिका हमारे देश के इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ है। जिन पर हम और आगे आने वाली पीढ़ियां नाच करेंगी। इसलिए उन जैसे महापुरुषों और इतिहासनायकों का स्मरण करना हमारा पावन दायित्व है। श्री आर्य ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है।
कार्यक्रम में 1857 की क्रांति के महानायक कोतवाल धनसिंह शोध संस्थान मेरठ के अध्यक्ष तस्वीर सिंह चपराना मुख्य अतिथि होंगे। जबकि मुख्य वक्ता के रूप में अंतर्राष्ट्रीय आर्य विद्यापीठ के महासचिव डॉ राकेश कुमार आर्य व विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रोफेसर राकेश राणा को आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम का संचालन सत्येंद्र आर्य द्वारा किया जाएगा।

Comment: