Categories
विविधा

राजस्थान की मुख्यमंत्री ने दी किसानों को बड़ी राहत

गेहूं के खराब दानों पर कटौती का भार अब राज्य सरकार वहन करेगी

नई दिल्ली, 21 अप्रेल, 2015। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित प्रदेश के किसानों के हित में संवेदनशील फैसला लिया है। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने रबी विपणन वर्ष 2015 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद में बेमौसमी वर्षा व ओलावृष्टि से गुणवत्‍ता में कमी वाले गेहूं पर किसानों से हो रही कटौती का भार अब राज्य सरकार द्वारा वहन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के 20 अप्रेल 2015 के संशोधित आदेश द्वारा राज्य में सिकुड़े व कटे दानों के लिये 6 से ऊपर 9 प्रतिशत तक 7.25 रुपये प्रति क्विंटल तथा चमक में 10 से 50 प्रतिशत कमी में 3.63 रुपये प्रति क्विंटल की घटी दर पर मूल्य कटौती लागू की है। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से अब प्रदेश के किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का 1450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से पूरा भुगतान मिलेगा।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version