दुध मे मलाई का , जाड़े मे रिजाई का बड़ा ही महत्व है
घर मे लुगाई का , प्यार मे बेवफाई का बड़ा ही महत्व है !!
घर मे मेहमान का , मंदिर मे भगवान का बड़ा ही महत्व है
अस्पताल मे डॉक्टर का , स्कूल मे मास्टर का बड़ा ही महत्व है !!
चोरी मे चोर का , ब्याह मे शोर का बड़ा ही महत्व है
आमलेट मे अंडे का , सप्ताह मे संडे का बड़ा ही महत्व है !!
फिल्मों मे हीरो का , गिनती मे जीरो का बड़ा ही महत्व है
गाडी मे तेल का , बाजार मे सेल का बड़ा ही महत्व है !!
सर्दी मे ठंड का , गलती मे दंड का बड़ा ही महत्व है
क्रोध मे होश का , जंग मे जोश का बड़ा ही महत्व है !!
नमक का खाने मे , साबुन का नहाने मे बड़ा ही महत्व है
घोड़े का रेस मे , वकील का केस मे बड़ा ही महत्व है !!
बाग़ मे माली का , रिश्ते मे साली का बड़ा ही महत्व है
सफलता मे ठोकर का , सर्कस मे जोकर का बड़ा ही महत्व है !!
फैसले मे जज का , गरीबी मे कर्ज का बड़ा ही महत्व है
गम मे तन्हाई का , मिलन मे जुदाई का बड़ा ही महत्व है !!
खेती मे किसान का , सीमा पे जवान का बड़ा ही महत्व है
श्रृंगार मे बिंदिया का , दुनियां मे इंडिया का बड़ा ही महत्व है !!

राजीव शर्मा “राज”

गाँव -घुमैत, डाक- कूमकलां

जिला – लुधियाना (पंजाब)

098786-63900

 

Comment: