मेरठ। ( विशेष संवाददाता) आज दिनांक 10 अप्रैल 2022 को अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति नायक अमर शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान मेरठ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के नवनिर्वाचित मंत्रियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के बृहस्पति भवन सभागार में संपन्न हुआ ।
अपने उद्बोधन में श्री दिनेश खटीक माननीय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि हमारी सरकार धन सिंह कोतवाल सहित सभी क्रांतिकारियों का बहुत सम्मान करती है । जल्द ही भाजपा के संकल्प पत्र में जो बात धनसिंह कोतवाल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मेरठ में खोलने की कही गई है, उसे पूरा किया जाएगा । मवाना में धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा लगेगी । उनकी जितनी बड़ी शहादत है, उसके अनुरूप धनसिंह कोतवाल के नाम से एक नए विश्वविद्यालय या संस्थान का नाम होना चाहिए। मैं धनसिंह कोतवाल को नमन करता हूं ।
माननीय मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने कहा कि मैंने क्रांतिकारी गांव पांचली खुर्द में उनके नाम पर क्रांतिनायक धनसिंह कोतवाल इंटर कॉलेज पांचली खुर्द का नाम रखवाया है । चुनाव आचार संहिता के कारण वहां बड़ा कार्यक्रम संपन्न नहीं हो पाया है ।अब जल्द ही एम.डी.ए. समर्थित आई.टी. पार्क का नाम धनसिंह कोतवाल के नाम पर रखा जाएगा। साथ ही जल्द ही संकल्प पत्र में की गई घोषणा कि धन सिंह कोतवाल के नाम पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर मेरठ में बनेगा, उसे पूरा किया जाएगा ।
पूर्व मंत्री एवं वर्तमान एम.एल.सी. माननीय वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार घोषणा पत्र के सभी कार्यों को जल्द पूरा करेगी ।आवश्यकता पड़ी तो एक प्रतिनिधिमंडल आदरणीय मुख्यमंत्री से भी मिलेगा । धनसिंह कोतवाल जी को जो सम्मान इतिहास में मिलना चाहिए, वह उन्हें प्राप्त करा कर रहेंगे।
माननीय विधायक तेजपाल सिंह नागर में कहा कि जल्दी पुस्तकों में भी विस्तार से धनसिंह कोतवाल के बारे में पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष विमल शर्मा ने कहा कि हमें जो पढ़ाया जाता है। उसका असर हमारे दिलों दिमाग पर बहुत पड़ता है ।इसलिए प्राइमरी से लेकर उच्च स्तर तक की पाठ्य पुस्तकों में धनसिंह कोतवाल को शामिल किया जाए । जिससे उन सभी को इस देश के सपूत के बारे में वह जानकारी मिल जाए । जो अभी तक उनके बारे में नहीं जानते हैं ।इसके लिए आवश्यकता पड़ी तो हम शिक्षामंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से भी मिलेंगे ।
धनसिंह कोतवाल के वंशज एवं शोध संस्थान के चेयरमैन तस्वीर सिंह चपराना ने कहा कि जो भी सरकार या व्यक्ति क्रांतिकारियों एवं धनसिंह कोतवाल के लिए कार्य करेगा, उसका सम्मान समारोह पूर्वक धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा किया जाता रहेगा । उत्तर प्रदेश सरकार ने मेरठ में धनसिंह कोतवाल पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की घोषणा की है। इसलिए धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान परिवार सरकार के मंत्रियों का सम्मान समारोह पूर्वक आयोजित करके आभार कर रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चरण सिंह लिसाड़ी ने की। आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में माननीय विधायक मेरठ कैंट श्री अमित अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री विमल शर्मा, जबर सिंह चेयरमैन, कैप्टन सुभाष चंद, इंजीनियर सुरेंद्र वर्मा, जी. एम. बृजपाल सिंह चौहान, गुलवीर सिंह पार्षद, संजीव नागर प्रधानाचार्य, ब्रहम पाल सिंह लखवाया, मनोज धामा, प्रोफेसर डॉ. देवेश शर्मा, प्रोफेसर डॉ. विवेक त्यागी, प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार, प्रोफेसर डॉक्टर हरेंद्र प्रधानाचार्य शुगम सिंह धामा, श्रीमती सिम्मी सिंह भाटी, श्रीमती मंजू ठाकुर, डॉ विपिन त्यागी, डॉ. पूनम सिंह, डॉ.श्रीमती नीरज त्यागी, डॉ श्रीमती पारुल त्यागी प्राचार्य, श्री सतीश मावी, जितेंद्र प्रधान, सुभाष नागर, विजय सोनकर पार्षद, शौकत अली गुप्ता पार्षद, समीर चौहान पार्षद, संजय सैनी पार्षद, मंडल अध्यक्ष मुकेश धस्माना, संजय शर्मा, आनंद जाटव, वीरेंद्र काजीपुर, करतार सिंह पहलवान बली, गजेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रदीप राणा घाट, परमानंद विकल, संजय, पप्पू, दीपक दौराला, बृह्मसिंह प्रमुख, प्रधान संजीव धामा, योगेश प्रमुख मवाना, नितिन पोसवाल प्रमुख हस्तिनापुर, विश्राम सिंह एडवोकेट, सचिन भडाना, सुरेंद्र भडाना पूर्व पार्षद, सर्वेश कुमार एडवोकेट , बृजपाल सिंह एडवोकेट, वेदपाल चपराना कमांडेंट, सुनील भडाना , डीएसपी ओपी वर्मा, और अंशिका, गौतम प्रजापति, उज्ज्वल, गौरव, आयुश शामिल रहे।