नारंगी सायकिल से गुजरात सरकार कर रही हिन्‍दुत्‍व का प्रचार-कांग्रेस

narangi cycle

गुजरात सरकार द्वारा छात्रों को मुफ्त में दिए जा रहे साइकिल के केसरिया [नारंगी] कलर पर कल विधानसभा में कांग्रेसी विधायको ने खूब हंगामा मचाया।

कांग्रेसी विधायक चिल्ला रहे है की बीजेपी सरकार केसरी रंग की साइकिल देकर हिन्दुत्व का प्रचार कर रही है …
ज्ञात रहे कि… फिर तो प्लेन के लिए ब्लैकबाक्स बनाने वाली कम्पनी हनीवेल सबसे बड़ी हिंदूवादी हुई क्योकि प्लेन का ब्लेकबोक्स भी केसरी [नारंगी] कलर का होता है |

फिर तो अमेरिकी विभाग एनटीएसबी [नेशनल ट्रांसपोर्ट सिक्यूरिटी बोर्ड] भी हिंदूवादी हुआ जिसने सबसे पहले प्लेन के ब्लेकबोक्स के कलर को केसरी रंग का करने का आदेश जारी किया था …

फिर तो पूरी दुनिया की फायर और इमरजेंसी सर्विस भी हिंदूवादी हुए जो अपने उपकरणों के कलर को भगवा रंग का रखते है ..
ज्ञात रहे कि असल में नारंगी या केसरी कलर ऐसा होता है जो अँधेरे में भी नजर आता है ..इसलिए छात्र यदि अँधेरे में भी साइकिल चलाए तो उन्हें कोई खतरा न हो इसलिए केसरी कलर की साइकिल दी गयी है … लेकिन नीच कांग्रेस को हर चीज में बस गंदी राजनीति नजर आती है

जीतेंद्र प्रताप सिंह

Comment: