Categories
प्रमुख समाचार/संपादकीय

आइये जानते हैं बजट की 25 बड़ी बातें

modi great pic
लो जी आ गए अच्छे दिन..

1. मुंबई- अहमदाबाद रुट पर चलेगी बुलेट ट्रेन
2.पोस्ट आफिस के जरिए मिलेंगे रेलवे टिकट
3. नौं रुटों पर हाई स्पीड ट्रेनें
4.राजधानी-शताब्दी में वाई-फाई की सुविधा
5.एयरपोर्ट की तरह पीपीपी के जरिए 10 स्टेशनों का का विकास
6.ट्रेन में बड़े ब्रांड का खाना दिया जाएगा.
7.पार्सल ट्रेन के लिए अलग स्टेशन
8.रेलवे में FDI को मंजूरी मिलेगी
9.SMS से ट्रेन का खाना मिलेगा.
10.साफ सफाई की मॉनिटरिंग सीसीटीवी से की जाएगी
11. ट्रेन और स्टेॉशनों में RO पानी की सुविधा
12. चार धाम जोड़ाने के लिए नई ट्रेनों का ऐलान
13. माल डिब्बों़ की बुकिंग भी ऑनलाइन की जाएगी
14. 10 बड़े स्टेुशनों का रखरखाव एयरपोर्ट की तरह होगा
15. दूध के लिए नई तरह के डिब्बें बनाए जाएंगे
16. डायमंड क्वानड्रिलेट्रल के लिए 100 करोड़ रुपये का ऐलान
17. मेट्रो शहरों को हाईस्पीेड से जोड़ने के लिए 100 करोड़
18. 7000 टिकट हर मिनट देने की व्यसवस्थाि की जाएगी
19. 4000 महिला RPF की भर्ती की जाएगी
20. 50 स्टे शनों में साफ-सफाई आउटसोर्स की जाएगी
21. बुजुर्गों के लिए स्टेेशन में बैटरी वाली कार चलाई जाएगी
22. बना बनाया खाना देने का प्रावधान किया जाएगा
23. अब लीजिए नेट से भी प्लेटफॉर्म-जनरल टिकट
24. 27 नई एक्सप्रेस ट्रेन , 5 जनसाधारण ट्रेन, 5 प्रिमियम ट्रेनों का तोहफा
25. राजधानी जैसी गाड़ियों में वाई-फाई सुविधा
आर्य जनमेजय के फेसबुक प्रोफाइल से

Comment:Cancel reply

Exit mobile version