तो ऐसी थी भारत की सबसे पहली ट्रेन

first train

करीब 153 साल पहले वडोदरा से ही नेरोगेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। लेकिन इस ट्रेन में कोई चलने वाला इंजन नहीं था। इस हल्की ट्रामवे को दो बैलों से खिंचवाया जाता था। ये बैल बहुत ही आसानी से ट्रामवे को खींचते थे, जिसमें पांच गुड्स कैरिज्स होते थे। ये एक जोड़ी बैल दो-तीन मील की एक घंटे में तय कर लेते थे।बड़ोदा के शासक खांडेराव गायकवाड़ ने एक अंग्रेज इंजीनियर ए.डब्ल्यू फोर्ड से पहली डभोई-मियागांव रेल लाइन की डिजाइन तैयार करवाई थी और फिर इन्हीं की देखरेख में रेल लाइन का निर्माण करवाया था। इस लाइन का 2 फीट 6 इंच का गेज था, जिस पर एक हल्की ट्रामवे चलाई जाती थी।

चंद्र मणि चौहान

Comment: