देश के जननायक नहीं धन के नायक लोग ।
धर्म से ‘निरपेक्ष ‘ हैं, जो महामारी का रोग।।35।।
देशहित नहीं बोलते, करें स्वार्थ की बात।
गिद्ध देश में पल रहे, नोंच रहे दिन रात।।36।।
राष्ट्रीयता की बात कर, राष्ट्रधर्म से है दूर ।
सबके हित कुछ ना करें ,स्वार्थ में गये डूब॥37॥
देश को आंख दिखा रहे ,अदने – अदनेे देश ।
छल छ्दमी बैठे यहाँ ,बना ‘जयचंदी’ वेश ॥38॥
मजहबपरस्ती सिर चढ़ी , वतनपरस्ती दूर ।
भाषा धर्म पर लड़ रहे ,ढूंढ रहे कोहिनूर ? ॥39॥
शिक्षा से संस्कार को, कर दिया है दूर ।
चित्र चरित्र जिसका नहीं , बाँट रहे हैं नूर॥40॥
नचकैंया हीरो बने , ’नायक’ दिये भुलाय।
आदर्श भौंडे लोग हैं , तनिक लजावें नाय॥41॥
युवा पीढ़ी सो रही ,लेती कुछ नहीं सीख।
मात-पिता चुप कर दिये, कहते – क्यों रहे चीख ?॥42॥
सिसक रहा बूढ़ा पिता, रोती मां की कोख ।
आंसू सागर बन गये, कौन सकेगा सोख॥43॥
बहन सिसकती रह गयी, राखी का त्यौहार।
भाई कुछ बोला नहीं, किया नहीं सत्कार॥44॥
उल्टी रीति चला दई , भूल गये निज चाल।
ऋषियों के इस देश में ,घूम रहे चाण्डाल ॥45॥
बादे मुद्दत देश में ,’नायक’ जन्मा एक ।
“जयचन्द’ भी छल में लगे ,देख रहा है देश ॥46॥
मोदी जी संघर्ष करो, है देश तुम्हारे साथ ।
बहुत कुछ करना शेष है ,चैन नहीं दिन-रात॥47॥
युवा पीढ़ी ध्यान से ,करे एक संकल्प ।
विश्व गुरु भारत बने ,विकल्प नहीं संकल्प॥48॥
जिस देश का युवा जागता,उसका उज्ज्वल भाग्य ।
आलिंगन नियति करें , खड़ी पसारे हाथ ॥49॥
देश – धर्म के कारने धारे रहो शरीर।
देशहित मांगो सदा परमेश्वर से भीख।।।50।।
भारत को ‘भा’ ‘रत’ बना, करना है अभिषेक ।
‘स्वच्छता अभियान’ को , अपना ले ‘राकेश’॥51॥
यह कविता मेरी अपनी पुस्तक ‘मेरी इक्यावन कविताएं’- से ली गई है जो कि अभी हाल ही में साहित्यागार जयपुर से प्रकाशित हुई है। इसका मूल्य ₹250 है)
डॉ राकेश कुमार आर्य
संपादक : उगता भारत
मुख्य संपादक, उगता भारत
लेखक सुप्रसिद्ध इतिहासकार और भारत को समझो अभियान समिति के राष्ट्रीय प्रणेता है