एक गिद्ध इस बच्चे का मरने का इंतजार कर रहा है

ithopia pic

एक गिद्ध इस बच्चे  का मरने का इंतजार कर रहा है कि वो कब मरे उसे वो खा सके।
इंसान के ह़ृदय को हिला देने वाली इस तस्वीर को प्रसिद्ध
कैमरामैन केविन कार्टर ने इथोपिया में खींचा था …जिसमें  एक बच्चा भुखमरी से मर
रहा है उसके पास खाने को कुछ नही है और एक गिद्ध उसके मरने की प्रतीक्षा  कर रहा है ताकि मरने के बाद वो उस बच्चे को खा सके ..। ये तस्वीर दिल को झकझोर देती है।

इस तस्वीर को पुलित्जर पुरस्कार भी मिला था … लेकिन फोटोग्राफर केविन इस
फोटो को खीचने के बाद उनके दिलो-दिमाग को बुरी तरह से आघात पहुंचाया।  वे इस तस्वीकर से इतने व्यथित रहते थे की उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। ये तस्वीर इंसान को हिला देने वाली थी।

Comment:

Latest Posts