दिल्‍ली वालों को बिजली दरों में राहत

arun_jaitley

 

 

 

 

 

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज दिल्ली वासियों को खुश कर दिया। आज दिल्ली वासियों को खुशी का ठिकाना न रहा क्योंकि दिल्ली के बजट में किसी नए टैक्स का प्रस्ताव नहीं करने के साथ ही 400 यूनिट तक की खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को उनके दर्द में भारी कमी  पहुंचाई गई है क्योंूकि उन्हें  अब बिजली दरों में काफी रियायत मिलेगी। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में दिल्ली का बजट पेश करते हुए 0-200 यूनिट प्रयोग करने वालों को 1.20 रुपये प्रति यूनिट की सब्सिडी और 201-400 यूनिट वालों को 80 पैसे प्रति यूनिट की सब्सिडी का घोषणा  किया। बिजली सब्सिडी के लिए बजट में कुल 260 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।

सनद रहे कि  कल दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेग्युलेटरी कमिशन (डीईआरसी) ने बृहष्पणतिवार  को बिजली की दरें तत्काल प्रभाव से बढ़ाने की घोषणा की थी। बीएसईएस और टाटा पावर के लिए यह बढ़ोतरी 2.56 पर्सेंट से 7.29 पर्सेंट तक रही, लेकिन पावर परचेज एडजेस्टमेंट कॉस्ट (पीपीएसी) हटने से अक्टूबर तक बिल कम रहना बताया गया। एनडीएमसी एरिया में रेट 9.5 फीसदी तक बढ़े हैं।

वहीं दूसरी ओर डीईआरसी ने दावा किया है कि 80 प्रतिशत से अधिक घरेलू उपभोक्ताओं के बिजली बिल की देनदारी में काफी कमी आ जायेगी।  क्योंकि तीन महीने के लिए पीपीएसी को शून्या  कर दिया गया है। महंगी बिजली खरीदने पर 6 से 8 प्रतिशत तक यह चार्ज लगाया जाता है। नवंबर में इसका फिर इसे एक बार खंगाला जायेगा।

Comment: