पीएम के विमान पर नहीं होता मिसाइल हमले का असर क्योंकि बहुत से मित्र चिंचित थे की कहीं नमो के विमान पर हमला हो जाता तो ?
इसमें अतिरिक्त मिसाइल चेतावनी व्यवस्था है जो मिसाइल हमले की स्थिति में तुरंत पायलट को सूचना देता है. यह बोइंग 747-400 विमान है और इसमें वे सभी सुरक्षा उपकरण हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में हैं.
एयर इंडिया वन जिसे AI-1 या AIC001 भी कहते हैं दरअसल पीएम, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की यात्रा के लिए खास तौर से मंगाए और तैयार किए गए विमान हैं. इनका एक पूरा बेड़ा है और ये कोई साधारण विमान नहीं हैं और न ही इन्हें सिविलियन पायलट उड़ाते हैं. इन्हें एयर फोर्स के अनुभवी पायलटों द्वारा उड़ाया जाता है. ये पालम एयर फोर्स बेस में कडी़ सुरक्षा व्यवस्था में रखे जाते हैं और उनके लिए खास तौर से एक स्क्वाड्रन बनाया गया है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि इनमें सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था है. इनमें रेडार वार्निंग सिस्टम, मिसाइल-अप्रोच वार्निंग और मिसाइल के आने पर उसका मुकाबला करने वाले उपकरण लगे हुए हैं. ये उपकरण मिसाइल के आने पर उसे भटकाने के लिए कई तरह के काम करते हैं मसलन वे आग के शोले हवा में चारों ओर फेंकते हैं जिससे मिसाइल का मतिभ्रम हो जाता है. तत्पश्चात वो एक फिसड्डी मिसाइल बन जाता।
चंद्रमणि चौहान