विचारों का असर देश पर पड़े, तो सोशल मीडिया पर खूब लिखिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल साइट्स पर खास नजर बनाए हुए हैं
और उन्होंने अपने अफसरों से भी बोल दिया है। लोकसभा चुनावों के
दौरान सोशल साइट्स पर जबरदस्त सक्रिय रहे नरेंद्र मोदी अब पीएम
बनने के बाद भी फेसबुक-ट्विटर से जनता का मूड भांपने की तैयारी में
हैं। सोशल साइट्स पर देश के मूड से नरेंद्र मोदी को अवगत कराने के
लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ताजा रुझान भी भेजने शुरू कर
दिए हैं।
सूत्रों का कहना है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सोशल
मीडिया विंग को फेसबुक-ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर
नजर रखने का काम सौंपा गया है। सोशल मीडिया विंग को काम
दिया गया है कि वह सोशल साइट्स पर लोगों की ऐक्टिविटी के
आधार पर देश में तैयार हो रहे जनमत के ताझा रुझानों से
मोदी को अवगत कराए।
मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि इस तरह
की पहली रिपोर्ट कुछ दिन पहले ही पीएमओ और कैबिनेट सचिवालय
को भेजी जा चुकी है। यह रिपोर्ट महत्वपूर्ण विषयों पर लोगों के
विचार, जो कि सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे हैं, के बारे में फीडबैक
देने का काम कर सकती हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी खुद सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय हैं। पीएम ने
अपने सहयोगियों को भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने
की नसीहत दी है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने
भी सभी मंत्रियों को पत्र लिखकर कहा था कि वे सरकार की नई
पहलों से जनता को अवगत कराने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल
करें।