*‘कब रुकेगा हिन्दू वंश संहार ?’ इस विषय पर ऑनलाइन विशेष संवाद संपन्न !*
जब पूरे देश में सर्वत्र हिजाब के विषय में चर्चा चल रही है, ऐसे में बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा राष्ट्रभक्त श्री. हर्ष नामक युवक‘हिन्दू होने के कारण हत्या की गई । श्री. हर्ष की हत्या के पीछे ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (SDPI) तथा ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) इन कट्टर इस्लामी संगठनों का हाथ है । इस प्रकरण में छह मुसलमानों को गिरफ्तार किया गया है । श्री. हर्ष के ही समान अनेक हिन्दुओं की इस प्रकार हत्या हो रही है ।इन हिन्दुओं की हत्या रोकने के लिए हिन्दू समाज को अब संगठनशक्ति दिखानी होगी,ऐसा आवाहन *श्रीराम सेना के संस्थापक अध्यक्ष श्री. प्रमोद मुतालिक* ने किया ।
वे हिन्दू जनजागृति समिति आयोजित ‘*कब रुकेगा हिन्दू वंशसंहार* ?’ इस ‘ऑनलाइन’विशेष संवाद में बोल रहे थे ।
* तमिलनाडु के ‘हिन्दू मक्कल कत्छी’ के अध्यक्ष श्री. अर्जुन संपत* ने कहा, तमिलनाडु सहित पूरे देश में पिछले कुछ वर्षों में अनेक हिन्दू कार्यकर्ताओं को हमने खो दिया है । हिंदुओं की हत्याओं के पीछे कार्यरत जिहादी इस्लामी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए । भारत में ‘समान नागरिक कानून’
लागू करना आवश्यक है ।
इस संवाद में सहभागी हुए *पश्चिम बंगाल के ‘भारतीय साधक समाज’ के संस्थापक श्री. अनिर्बान नियोगी *ने कहा, हिंदुओं की हत्या होने पर हिन्दू बडी संख्या में एकत्रित नहीं होते । दिन-प्रतिदिन हिन्दुओं की हत्या देश के सभी राज्यों में हो रही है । इस अन्याय का प्रतिकार करने के लिए हिन्दुओं को आगे
आना होगा ।
* कर्नाटक के उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कृष्णमूर्ति पी.* ने कहा, निरंतर जागृत हिन्दुओं की हत्या कर हमारे देश में हिन्दुआें में भय का वातावरण निर्माण किया जा रहा है । तथाकथित मानवाधिकार कार्यकर्ता हिन्दुओं की हत्याआें
पर मौन रहते हैं । ‘सेकुलरिज्म’ के नाम पर हिन्दुओं पर अत्याचार किए जा रहे हैं । ‘हिन्दू राष्ट्र’ शब्द सदा के लिए समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं; परंतु हिन्दू यह सहन नहीं करेंगे ।
* हिन्दू जनजागृति समिति के कर्नाटक राज्य समन्वयक श्री गुरुप्रसाद गौडा* ने इस समय कहा, कर्नाटक सहित पूरे भारत में धर्मांध शक्तियों का प्रभाव बढ रहा है । हाल ही में कर्नाटक में धर्मांधों ने बजरंग दल के कार्यकर्ता श्री. हर्ष की हत्या की । श्री. हर्ष की हत्या के दोषियों पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए ।
पिछले कुछ वर्षों में बडी संख्या में हिन्दुओं की हत्या की गई; परंतु जिस संख्या में हिन्दुओं को इसके विरोध में आवाज उठानी चाहिए, वह आवाज नहीं उठाई गई । हिन्दुओं को अब इस विरोध में आवाज उठाकर जागृति करना आवश्यक है ।