बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी के समर्थकों ने चुनाव प्रचार में झोंकी अपनी पूरी ताकत
दादरी। दादरी विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है।गांव खेड़ी,दादरी,के आसपास कॉलोनियों में नुक्कड़ बैठक कर लोगों की क्या क्या समस्या है। उनको सुना और लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की।जगह जगह बसपा प्रत्याशी का लोगों ने जोरदार स्वागत भी किया। बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी ने लोगों से कहां की आपने बहन जी की सरकार भी देखी। बसपा सरकार में किसानों को जमीन का सही मुआवजा मिला, क्षेत्र का विकास हुआ, युवाओं को रोजगार मिला। लेकिन भाजपा सपा सरकार ने लोगों से क्षेत्र का विकास युवाओं को रोज़गार जैसे तरह तरह के वादे तो किए।लेकिन कोई भी वादा इन सरकारों द्वारा पूरे नहीं किए गए। बसपा पार्टी ही ऐसी पार्टी है जो अपने किए गए वादे पूरे करती हैं।आज प्रदेश व क्षेत्र में बसपा के प्रति लहर चल रही है।और लोग इस बार बहन जी के कार्यकाल को याद कर उनके पक्ष में वोट देने का मन बना चुके हैं। बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी ने लोगों से कहा की हमारे क्षेत्र में सबसे ज्यादा अगर किसी ने विकास कराया है। तो वह बहन जी ने कराया है। मैंने हमेशा मजदूर किसान के हक के लिए लड़ाई लड़ी है।आज हमारा क्षेत्र विकास के लिए तरस रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।और किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिल रहा है। बसपा प्रत्याशी मनवीर भाटी ने लोगों को आश्वासन दिया की प्रदेश में बहन जी की सरकार और क्षेत्र की जनता मुझे जिता कर विधायक बनाती है। तो सबसे पहले सभी समस्याओं का निस्तारण करना मेरा लक्ष्य रहेगा। दादरी क्षेत्र की जनता का झुकाव इस बार बसपा प्रत्याशी की तरफ बढ़ रहा है।
बहुत से लेख हमको ऐसे प्राप्त होते हैं जिनके लेखक का नाम परिचय लेख के साथ नहीं होता है, ऐसे लेखों को ब्यूरो के नाम से प्रकाशित किया जाता है। यदि आपका लेख हमारी वैबसाइट पर आपने नाम के बिना प्रकाशित किया गया है तो आप हमे लेख पर कमेंट के माध्यम से सूचित कर लेख में अपना नाम लिखवा सकते हैं।