किसानों की 64 फीसदी मुआवजा व आबादी की समस्या को कराएंगे हल- राजकुमार भाटी

– भाजपा के शासनकाल में अधिकारियों ने जमकर किया किसानों का शोषण

– पंडितों की डेरी गांव में नरेश शर्मा ने भाजपा छोड़ सपा की सदस्यता की ग्रहण

ग्रेटर नोएडा, 31 जनवरी 2022। समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। सोमवार को उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के शहदरा, सरस्वती एंकलेव, गढ़ी, नलगढ़ा, झट्टा, बदौली, पंडित डेरिन, गुर्जा डेरिन, कामबख्शपुर, कोंडली, सफीपुर, मामनाथल आदि गांवों का तूफानी दौरा किया। इस अवसर पर पंडित डेरी गांव में नरेश शर्मा ने समर्थकों संग भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। वहीं लोगों ने सपा प्रत्याशी का गांव-गांव में जोर दार स्वागत और अभिनंदन करते हुए भारी समर्थन का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार भाटी ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर नोएडा के किसानों की 64 फीसदी मुआवजा व 4 फीसदी आबादी की समस्याओं को प्रमुखता से हल कराया जाएगा। इसी के साथ युवाओं के लिए रोजगार व शिक्षा पर विशेष जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले के नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में हजार फ्लैट बायर्स ऐसे हैं जो पूरा पैसा दे चुके हैं। लेकिन उन्हें आज तक भी घर नहीं मिला है। कमजोर विधायक होने के चलते भाजपा की सरकार ने केवल फ्लैट बायर्स से झूठे वायदे किए हैं। लेकिन सपा की सरकार आई तो 120 दिन में फ्लैट बायर्स की रजिस्ट्री कराए जाने का रास्ता साफ किया जाएगा। प्रदेश में चल रही जुमला सरकार को अब लोग और सहन नहीं करेने वाले हैं। प्रदेश में 10 मार्च को अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इस दौरान राजकुमार भाटी को युवाओं, बुजुर्गों ने अपना जबरदस्त समर्थन दिया।

इस दौरान उनके साथ मुख्य रूप से वीर सिंह प्रधान, हरिपाल प्रधान, सुभाष भाटी, बेगराज गुर्जर, लाल सिंह गौतम, सोएब भाटी, पिरोज भाटी, सुंदर भाटी, उधम पंडित, डॉ विकास प्रधान, मटरू नागर, दयाराम एडवोकेट, रोहताश नागर, राजेश भाटी, प्रेमसिंह भाटी, गोल्डी सरदार, कपिल खारी, संदीप भाटी, पवन बसोया, राजेंद्र भारती, सतीश, लाट साहब लोहिया आदि लोग मौजूद थे।

Comment: