हिन्दू महासभा ने झारखण्ड से की हिंदू अपनाओ संघर्ष की घोषणा

राजनीतिक संवाददाता

रांची। रांची अखिल भारत हिंदू महासभा का मानना है कि इस समय देश में बहुसंख्यक हिंदू समाज  के लिए अपेक्षित है कि स्वातंत्रय वीर सावरकर के ‘राजनीति का हिन्दूकरण और हिंदुओं का सैनिकीकरण’ करने के आवाहन को साकार रूप देने का समय आ गया है। जिसके लिए स्वामी श्रद्घानंद के हिंदू संगठन मंत्र को आधार बनाकर ‘हिंदू अपनाओ संघर्ष’ चलाना आवश्यक है।

हिन्दू महासभा के अपने ‘हिन्दू अपनाओ संघर्ष’ की घोषणा करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पं. बाबा नंदकिशोर मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जिस स्वच्छता अभियान को चला रहे हैं वह स्वागत योग्य है पर फिर भी हिन्दू महासभा का मानना है कि मानव समाज में व्याप्त छुआछूत और ऊंच नीच की विसंगतियां मानव मन को दूषित प्रदूषित करती हैं, इसलिए मानव मन की विसंगतियोंं का समूलोच्छेदन किया जाना समय की आवश्यकता है। श्री बाबा ने कहा कि हिन्दू इस देश की आम सहमति और राष्ट्रीयता का नाम है, संप्रदाय व्यक्ति का निजी मामला है, परंतु धर्म उसका सार्वभौम विषय है, जिसे हिन्दू धर्म व्यापकता और उच्चता प्रदान करता है, जो लोग धर्म के इस सार्वभौम सिद्घांत में विश्वास रखते हैं, वे चाहे व्यक्तिगत रूप में जिस पूजा पद्घति से जुड़े हों, पर वे स्वभावत: हिंदू हैं और उन्हें एक राष्ट्रीयता के रूप में स्वीकार कर अपनाना हिन्दू महासभा की नीति है। उन्होंने कहा कि भारत भूमि को अपनी पुण्य भूमि और पितृभूमि मानने वाला हर व्यक्ति स्वभावत: हिंदू है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश कुमार आर्य ने संगठन का अस्पृश्यता उन्मूलन संबंधी नीति और कार्ययोजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि झारखण्ड से पार्टी अपने इस अभियान का शुभारंभ कर रही है जिसका विशेष अवसर है। ,

श्री आर्य ने कहा कि झारखण्ड के आदिवासियों और मूल निवासियों के लिए पार्टी सर्वप्रथम उनकी आर्थिक समस्याओं का निदान करना चाहती है, आर्थिक रूप से संपन्न और सुशिक्षित जन ही किसी राज्य समाज के निर्माता होते हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा इस बात को दुर्भाग्यपूर्ण मानती है कि इस प्रांत के अस्तित्व में आने के बाद से ही राजनीतिक दलों ने इस के आर्थिक संसाधनों का दोहन तो किया परंतु समाज को उन्नत बनाने और सर्वोदयवाद की ओर कोई समुचित ध्यान नही दिया।

हिंदू महासभा के नेताओं का मानना है कि उनकी पार्टी इस प्रांत में ‘सर्वशिक्षा अभियान’ चलाकर वैचारिक क्रांति के माध्यम से जनजागरण अभियान चलाएगी, जिसकी कमान प्रांतीय स्तर पर पार्टी के संयोजक देवव्रत नाथ शाहदेव को सौंपी गयी है। जिन्हें यह अधिकार दिया गया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र इस  प्रांत की सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक विसंगतियों का अध्ययन करने हेतु राज्य का दौरा करें और हिंदू अपनाओ के पार्टी के नये अभियान के महत्व से प्रांतवासियों को अवगत करायें।

इस अवसर पर पार्टी के प्रांतीय संयोजक देवव्रत शाहदेव ने कहा कि प्रांत में पार्टी को एक सशक्त राजनीतिक दल के रूप में स्थापित करना उनकी प्राथमिकता होगी, इसके लिए पार्टी जो भी निर्देश देगी, वह उन्हें स्वीकार्य होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रांत में पार्टी सर्वोदयवाद और अन्त्योदयवाद की नीति को अपनाकर राज्य के आर्थिक संसाधनों पर पहला अधिकार मूलवासी आदिवासियों का मानकर इस आधार पर काम करेंगी और हर गरीब के लिए पार्टी की हर नीति को लक्ष्य बनाकर चलेगी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अर्जुन पाण्डेय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Comment:

Latest Posts