डायबिटीज का आयुर्वेदिक नुस्खा…
- लगातार तीन महीने तक करेले की सब्जी में घी में बनाकर खाने से डायबिटीज में आराम मिलता है।
- रात में मैथी के दाने भिगोकर रख दे। सुबह उठकर मैथी के दानों का पानी पीकर धीरे-धीरे मैथी चबा ले। डायबिटीज धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।
- रात को काली किशमीश भिगोकर रख दे। सुबह उठकर उसका पानी छानकर पी जाएं।
- केले का रस पीने से भी डायबिटीज कम होता है।
- आंवले के चूर्ण को भिगोकर कुछ देर रख दे। उसे छानकर उसमें नीम्बू का रस मिलाकर सुबह उठते ही पी ले।
- आम और जामुन का रस बराबर मात्रा में मिलाकर दिन में तीन बार लगातार एक महीने तक ले। फायदा होगा।
- सुबह टमाटर, संतरा और जामुन का नाश्ता करें।
- जामुन के कोमल हरे पत्तों को पीसकर नियमित 25 दिन तक सुबह पानी के साथ पीने से पेशाब में शुगर जाना बन्द हो जाता है।
- तेजपत्ता को कूटकर कपड़े से छानकर चूर्ण बना ले। सुबह उठते ही पांच ग्राम की मात्रा में यह चूर्ण गुनगुने पानी के साथ ले। दस दिनों के अन्दर डायबिटीज में लाभ होगा।
- आंवला, हल्दी और मेथी-तीनों को समान मात्रा में लेकर कूट पीसकर चूर्ण बना ले। इस चूर्ण को सुबह, दोपहर, शाम को पानी के साथ एक चम्मच की मात्रा में ले। दो महीनों के अन्दर ही फायदा होता दिखेगा