अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा 7 दिसंबर 2014 को देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 की क्रांति में अमर शहीद शोभा गुर्जर, मेहरा गुर्जर,शौराब गुर्जर को श्रद्धांजलि देने के लिए गाँव पाली में सभा का आयोजन किया गया,सर्व प्रथम सभा में उपस्थिक सभी व्यक्तियों ने शहीदों को नमन करते हुए दो मिनट का मौन रखा, सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने बताया के आज ही के दिन सन् 1857 में गाँव पाली के इन तीन वीर सपूतों को अंग्रेजों ने महरौली में फांसी दी थी ये तीनों ही महान क्रांतिकारी थे जिनको उनका गाँव ही भूल गया जो की बड़े ही दुर्भाग्य की बात है, इन तीनों के बारे में जानकारी श्री के.सी.यादव जी द्वारा लिखित पुस्तक ष्दी रीवोलट ऑफ 1857 इन हरियाणाष् में दीं गयी है, गाँव पाली में इन तीनों का स्मारक बनना चाहिए जिससे के नौजवान शहीदों की शहादत से प्रेरणा लेके देश भक्ति के मार्ग पर चलते रहे, बलिदानि किसी एक विशेष वर्ग का नही होता वो तो समस्त देश की धरोवर होता है, मुख्य अतिथि विधायक नरेन्द्र भडाना ने घोषणा कि के गाँव के लोग स्मारक का प्रपोजल बना के भेजे और हम सभी के सेह्योग से अगले साल 7 दिसंबर 2015 तक स्मारक का निर्माण करायेंगे।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कपिल भडाना ने बताया के हमे हर वर्ष 7 दिसंबर जागृति दिवस को उत्सव के रुप में मनाना चाहिए, इस दिन श्रद्धांजलि सभा के बाद खेलो का आयोजन किया जाये और शिक्षा में प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाये जिससे के समाज को अपने पूर्वजों से प्रेरणा मिलें, और अपने पूर्वजों द्वारा दिए गये बलिदान पर वे सादा गर्व करे,कर्नल राजेंद्र सिंह ने सभी नौजवानों से आवाहन किया के जब तक नशा मुक्त और शिक्षा युक्त समाज का निर्माण नही होगा तब तक समाज प्रगति नही कर सकता इसलिए सभी शिक्षा पर विशेष ध्यान दे, मंच संचालन ओम प्रकाश भडाना ने किया, इस अवसर पर बिजेंद्र भडाना, किशन महाश्य, अनिल तंवर, विनोद तंवर, मनीराम भडाना,देवेन्द्र गुर्जर, जगशरण,महेन्द्र,भगत,जितेंद्र,कैलाश आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे ।