सांसद सम्मान समारोह की तैयारी जोरों पर
नई दिल्ली, 16 दिसंबर, 2014 । राजस्थान संस्था संघ के तत्वाधान में दिनांक 17 दिसंबर, 2014, दिन बुधवार को सायं छह बजे (6:30 पी.एम.) सांसद सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि राजस्थान संस्था संघ संगठन राजधानी प्रवासी संस्थाओं का संगठन है।
इस कार्यक्रम के लिये स्थान एनडीएमसी कन्वैनशन हॉल (जंतर मंतर के सामने), संसद मार्ग, नई दिल्ली-01 निर्धारित किया गया है।
इस कार्यक्रम में आमंत्रित सम्माननीय संसद सदस्य लोकसभा के कुल 25 व राज्यसभा के 10 हैं।
आमंत्रित सम्माननीय लोकसभा संसद सदस्यों के प्रमुख नाम हैं: अजमेर से सांवर लाल जाट, अलवर से महन्त चांदनाथ योगी, भरतपुर से बहादुर सिंह कोली, बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल, चित्तौढ़गढ़ से चंद्र प्रकाश जोशी, जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत, गंगानगर से निहालचंद और उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा आदि।
राज्यसभा सदस्यों में प्रमुख नाम: डॉ0 अभिषेक मनु सिंघवी, नरेंद्र बुढ़ानिया, नारायण लाल पंचारिया, विजय गोयल आदि ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के विज्ञान व तकनीकी मंत्री डॉ0 हर्षवर्धन हैं वहीं विशिष्ट अतिथि भारत सरकार के पर्यटन मंत्री डॉ0 महेश शर्मा जी हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान संस्था संघ के प्रमुख सुरेश खण्डेलवाल कर रहे हैं।