Categories
विविधा

डी.डी.ए.द्वारा जबरन मन्दिर तोड़ने पर तनाव 

  (आई.पी.एक्स.के कृपाल अपार्टमेन्ट के पास बने सनातनधर्म मन्दिर को तोड़ने का मामला)

  अखण्ड भारत मोर्चा के अध्यक्ष श्री संदीप आहूजा ने दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा इन्द्रप्रस्थ विस्तार के कृपाल अपार्टमेन्ट के पास खाली जमीन पर बने श्री सनातनधर्म मन्दिर को जबरन तोड़े जाने की कढे शब्दों मे अलोचना करते हुऐ कहा कि दिल्ली के सैंकड़ो पार्कों पर कबाड़ीयों के अवैध कब्जे है। गाजीपुर डेरी फार्म की लगभग दस एकड़ जमीन पर बंगलादेशी घुसपैठिऐ कबाड़ीयों द्वारा पुरी बस्ती बसाई जा चुकी है जिसकी शिकायते कई बार दिल्ली विकस प्राधिकरण को की जा चुकी है मगर डी.डी.ए के कान पर जूँ तक नही रेंगी।

 उपराज्यपाल की शेह पर विभाग इतना सक्रिय हो गया की मन्दिर को नेस्तेनाबूद करने पहुँच गया। श्री आहूजा ने बताया की विश्व हिन्दू परिषद् गौरक्षा प्रमुख श्री राष्ट्रप्रकाश, धर्म प्रसार के दीपक गुप्ता, अचार्य ओम प्रकाश ,द्विवेदी, विश्व हिन्दू परिषद् जिलामंत्री श्री प्रकाशचन्द, बजरंग दल के प्रेम गुप्ता, श्री विकास गर्ग, श्री शिवा ठाकुर, श्री एस.के.शर्मा, स्थानीय विधायक श्री ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व विधायक श्री नसीब सिंह, पूर्व महापौर डा कँवरसेन आदि के अतिरिक्त मन्दिर समिती एवं सोसाईटी के सदस्यों द्वारा मन्दिर के बाहर सड़क पर शांतिपूर्वक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था।

दूसरी ओर पूर्वी दिल्ली सासंद श्री महेश गिरी शहरी विकास मंत्री श्री वेंकटया नाइडू से इस विषय पर चर्चा करने गये हुऐ थे तभी दिल्ली विकास प्रधिकरण के अधिकारीओं ने पुलिस पर दबाव बना कर शांतिपूर्वक श्री हनुमान चालीसा कर रहे लोगो को बल प्रयोग करके गिरफ्तार कर लिया गया ओर डी.डी.ए. के बुलडोजरों ने मन्दिर ध्वस्त कर दिया। श्री आहूजा ने रोष व्यक्त करते हुऐ कहा कि लोदी कालोनी कर्बला मे कई पार्कों पर एक मजहब विशेष ने कब्जा जमाया हुआ है वहाँ के स्थानीय लोग कई बार केस जीत चुके कोर्ट ने कई बार पार्कों को खाली करवाने का आदेश भी दिया मगर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने चुपी साधे रखी। मगर मन्दिर पर बुलडोजर चलाने की तत्र्पता दिखाना किसी षडयंत्र की ओर इशारा कर रहे है।

Comment:Cancel reply

Exit mobile version