अजय कुमार आर्य
दादरी। दादी तहसील के छोटे से गांव छाँयसा की स्वाति यादव बहुत तेजी से प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। उन्होंने प्रदेश स्तर की कुश्ती टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर अपने नाम के साथ नया कीर्तिमान जोड़ा है। प्रदेश स्तर के इस टूर्नामेंट में सभी जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं,स्वाति यादव ने हाल ही में संपन्न हुए प्रदेश स्तर कुश्ती टूर्नामेंट में अंडर 15 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश के उभरते कुश्ती खिलाड़ियों में शुमार स्वाति यादव इससे पहले भी अपने नाम कई उपलब्धियां दर्ज करा चुकी है,इस वर्ष ही जिले स्तर के टूर्नामेंट में भी स्वाति यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
ग्रामीण आंचल में रहने वाली स्वाति यादव के परिवार में पहले से ही पहलवानी कुश्ती का माहौल रहा है, उनके पिता राकेश यादव भी अपने समय के प्रसिद्ध पहलवान रहे हैं ।साथ ही साथ उनके बड़े भाई उमेश भी शौकिया तौर पर पहलवानी करते हैं,दोनों को देखकर ही स्वाति ने भी पहलवानी करना शुरू किया। उनकी प्रतिभा व रुचि को देखते हुए स्वजन ने लाल कुआं गाजियाबाद के चरण सिंह अकैडमी में उनको प्रशिक्षण दिलाना शुरू किया।संस्था के कोच व संस्थापक सतपाल यादव ने अपने कुशल प्रशिक्षण के दौरान स्वाति को तराशने का कार्य किया ।अपनी लगन व मेहनत से स्वाति विशेषज्ञ पहलवानों की नजर में आ गई और इतिहास रच दिया।