महाराष्ट्र में सरकार तो बना ली और शरद पवार को पड़ी महंगी

images - 2021-11-06T110846.222

शरद पवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाना भारी पड़ गया
शरद पवार सरकार नहीं बनाता तब भी भारी पड़ता
शरद पवार इन्हीं मुसीबतों से बचने के लिए सरकार बनाई पर भूल गया राज्य से ज्यादा केन्द्र की पावर होती है और केन्द्र में हैड नरेंद्र मोदी है।

शरद पवार की यही दाल नहीं गली आज कल शरद पवार रात को सो भी नहीं पा रहा होगा पक्का है
ये कहानी शुरू होती है 1988 में महान अनर्थ शास्त्री मौनमोहन सिंह के समय से नेताओं ने बचने के लिए जो कानून बनाया था उसमें अपने बचने के रास्ते खोले थे नुकसान से बचने के लिए नरेन्द्र मोदी और जेटली ने नवम्बर 2016 में वो भी बंद कर दिये
नवम्बर 2016 में नोटबन्दी और इस कानून में बदलाव से रियल एस्टेट की कमर तोड़ कर रख दी
ये जानकारी डिटेल में एक ज्ञानी संपादक ने दी शरद पवार को नींद क्यों नहीं आ रही है।

Comment: