भारती एयरटेल का 4G सर्विस:इतने सस्ते पैक्स
भारत के बड़े टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल ने कहा, कि कंपनी ने भारत के 296 शहरों में अपना 4G सर्विस लांच किया है।
कंपनी ने वर्ष 2012 के अप्रैल माह में कोलकाता में 4G सर्विस शुरू कर दिया था साथ ही 51 शहरों में यह बीटा ऑफर भी दे रहा था और अंतत: अब यह 296 शहरों शुरू हो गया है।
– कंपनी के अनुसार, 296 शहरों में कस्टमर्स लोग हाइ-स्पीड वायरलेस ब्राडबैंड का आनंद ले सकेंगे और वीडियो स्ट्रीमिंग, सुपरफास्ट अपलोडिंग व डाउनलोडिंग भी कर सकेंगे।
– कंपनी 3G डाटा की कीमत पर ही 4G का ऑफर दे रही है और इसके लिए उपलब्ध डाटा पैक की शुरुआती कीमत 25 रुपये है। साथ ही प्रत्येक 4G सिम स्वैप के साथ एयरटेल 6 माह के लिए अनलिमिटेड म्यूजिक स्ट्रीमिंग और विंक म्युजिक पर डाउनलोड्स व 5 फ्री मूवीज के डाउनलोड के लिए प्रति माह ऑफर कर रहा है।
– एयरटेल 4G के लिए ग्राहकों को 4G सिम लेना होगा।