कुछ ऐसी ही बातें अब बिहार की राजनीति में देखने को मिल रही हैं। गरमाई हुई बिहार की राजनीति में अब भाजपा नेता गिरिराज सिंह मुखर हुए हैं। बिहार चुनाव से पहले लालू प्रसाद यादव व नीतीश के संबंधों में आई मधुरता पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा है कि ये भाई कब से हो गए?… नरेंद्र मोदी के डर से सब एक हो रहे हैं…
भाजपा नेता गिरिराज सिंह का यह बयान बिहार में महागठबंधन के शब्द वापसी अभियान के शुरु होने से कुछ देर पहले आया है। मुख्यमंत्री आवास पर सीएम नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू यादव और कांग्रेस की सांझा प्रेस कांफ्रेन्स है जिसमें शब्द वापसी अभियान की घोषणा की जाएगी। इसको लेकर बीते मंगलवार नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार के 50 लाख लोगों के ब्लड सैंपल दिल्ली भेजे जाएंगे जिसकी पीएम मोदी जांच करा लें। यह सच है कि नीतीश और लालू इस समय मोदी के भय से त्रस्त हैं। उन्होंने दिल्ली में सारे विपक्ष द्वारा केजरीवाल की मदद किये जाने से दिल्ली में आपकी सरकार बनते देखी है। इसलिए डर को छिपाते हुए दोनों इज्जत बचाने के लिए मित्र के भेष में शत्रु बनकर बिहार में चुनाव लड़ रहे हैं। -देवेन्द्रसिंह आर्य
लेखक उगता भारत समाचार पत्र के चेयरमैन हैं।