भूमि अधिग्रहण बिल पर राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध संसद से लेकर सडक़ तक करेगी। मोदी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनमें कोई दम नहीं है। चुनाव के दौरान पैकेज देने की बात करते हैं। यूपी में भी ऐसे वादे करेंगे। सेना के जवान अनशन पर हैं, उनके लिए पैसा नहीं है पर चुनावी घोषणा के लिए पैसा आ जाता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की आलोचना करना राहुल गांधी का नैसर्गिक अधिकार है। रचनात्मक आलोचना करके नीतियों की बखिया उधेडऩा और उन नीतियों के तथ्यात्मक विरोधाभासों और त्रुटियों को जनता को बताकर जनमत के माध्यम से सरकार पर ऐसी नीतियों को बदलने और जनहित में अच्छी सुझाई गयी नीतियों को लागू कराने के लिए संघर्ष करना राहुल गांधी का संवैधानिक अधिकार है, जिसका वह प्रयोग करें तो खुशी होगी। परंतु उनका यह कह देना कि मोदी विदेशों में जाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं, उचित नही कहा जा सकता। मोदी जिस प्रकार देश का सम्मान बढ़ाने का काम कर रहे हैं उस पर भी कभी राहुल गांधी कुछ कहें तो देश में लोकतांत्रिक मूल्यों के सम्मान के लिए यह बहुत अच्छी पहल होगी। -देवेन्द्रसिंह आर्य
लेखक उगता भारत समाचार पत्र के चेयरमैन हैं।