यूएई हमारे साथ, सुधर जाए पाक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को दिल्ली में लालकिले से भाषण के दौरान विदेश नीति को लेकर रही कसर दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पूरी कर दी। सोमवार को मरहबा नमो कार्यक्रम में लगभग 50 हजार भारतीयों को संबोधित करते हुए मोदी ने इशारों-इशारों में पाकिस्तान को सुधर जाने का संदेश दे दिया। पाक का नाम लिए बिना मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ यूएई और भारत ने एकता के स्वर में संदेश दे दिया है। समझने वाले समझ जाएंगे। अक्लमंद के लिए इशारा काफी है। आतंकवाद में लिप्त लोगों को सजा होनी चाहिए। मोदी ने कहा कि अच्छा तालिबान और बुरा तालिबान, अच्छा आतंकवाद और बुरा आतंकवाद… यह सब नहीं चलेगा। आतंकवाद में विश्वास रखने वाले लोगों और मानवता में विश्वास रखने वाले लोगों के बीच निर्णायक जंग की घड़ी आ गई है।

न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर की तर्ज पर मोदी ने अपने करीब एक घंटे के भाषण में आतंकवाद, भारत-यूएई रिश्ते, प्रवासी भारतीयों के गौरवशाली कार्यों और दोनों देशों के बीच विश्वास को अभूतपूर्व सेतु बताया। उन्होंने यूएई के प्रिंस के भारत में 4.5 लाख करोड़ के निवेश के वादे को परस्पर विश्वास और भारत की बढ़ती साख का उदाहरण बताया। मोदी ने 17 अगस्त को केरल के नववर्ष का विशेष उल्लेख किया और मलयाली में शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि दुबई लघु भारत ही नहीं लघु विश्व बन गया है। इस दौरान स्टेडियम मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा। इस कार्यक्रम के साथ दो दिवसीय यूएई दौरा पूरा कर देर रात मोदी स्वदेश लौट आए।

* नेपाल में भूकंप आया तो बिना देरी किए मदद की।

* श्रीलंका के जाफना जाकर बम-बंदूक चलाने वाले लोगों के आंसू पोंछे।

* मालदीव के पास पीने का पानी नहीं था। वहां से संदेश आते ही हवाई जहाज से पानी पहुंचाया।

* काबुलीवाले के देश अफगानिस्तान को मरहम लगाने का काम किया।

* सार्क देशों में प्राण फूंके। पहले तू-तू, मैं-मैं होती थी। 2016 में हम सार्क सेटेलाइट छोड़ेंगे। इसकी सेवाएं हम सार्क देशों को मुफ्त में देंगे।

* भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश ने एक सडक़ बनाकर कनेक्टिविटी का फैसला किया है।

* दूतावास, वाणिज्य दूतावास की शिकायतें दूर करने के लिए मदद नाम का ऑनलाइन प्लेटफार्म बनाया।

* ई-माइग्रेट पोर्टल शुरू किया है। अब आव्रजन ऑफिस जाने की जरूरत नहीं।

* यूएई में ज्यादातर भारतीय कामगार हैं। उनके लिए भारतीय वाणिज्य दूतावास शिविर लगाकर समस्या का हल करेगा।

* विदेश में रहने वाले भारतीयों की मदद के लिए इंडियन कम्युनिटी डेवलपमेंट फंड बनाया।

* यूएई के स्कूलों में अनिवासियों के बच्चों के प्रवेश की समस्या का हल निकाला जाएगा।

* मरहबा नमो आयोजन समिति के सदस्य बीआर शेट्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की सभा को भारतीयों का सपना साकार होने जैसा बताया।

* यूएई में पहली बार किसी देश के प्रमुख की इतनी बड़ी सभा की अनुमति दी गई।

* सभा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुई। जहां 30,000 लोगों को बिठाने की क्षमता थी, लेकिन पहुंचे 50 हजार से ज्यादा।

Comment: