मोदी ने कहा कि लेकिन बहुत ही कम समय में गुजरात के प्रबुद्ध, सभी मेरे नागरिक भाइयों और बहनों ने परिस्थिति को संभाल लिया। स्थिति को बिगडऩे से रोकने में सक्रिय भूमिका निभाई और फिर एक बार शांति के मार्ग पर गुजरात चल पड़ा। उन्होंने कहा कि शांति, एकता, भाईचारा यही रास्ता सही है और हमें विकास के मार्ग पर ही कंधे से कंधा मिलाकर के चलना है। विकास ही हमारी समस्याओं का समाधान है। इससे पहले भी मोदी ने राज्य में शांति की अपील करते हुए कहा था कि हम सब साथ मिलकर गुजरात को जो नई उंचाईयों पर ले जाने का प्रयास कर रहे हैं, हम सब उसमें सहयोगी बनें और अपना योगदान दें, यही मेरी सभी गुजरात के भाईयों और बहनों से आग्रहपूर्वक विनती है। उल्लेखनीय है कि गुजरात में आरक्षण आंदोलन की अगुवाई कर रहे 22 वर्षीय हार्दिक पटेल को पिछले दिनों कुछ देर के लिए गिरफ्तार किए जाने के दौरान आगजनी, पथराव और तोडफ़ोड़ की घटनाएं हुई थी जिसके बाद उत्तरी गुजरात के तीन शहरों और सूरत के कुछ इलाकों में कफ्र्यू लगा दिया गया था। बाद में पटेल को रिहा कर दिया गया। आरक्षण की मांग को लेकर किसी भी अप्रिय घटना नहीं होने देना सुनिश्चित करने के लिए आरएएफ, बीएसएफ और एसआरपी के जवानों को तैनात किया गया है।