नई दिल्ली। अभिभावक और आधुनिक तकनीक तेल और पानी जैसे होते हैं, जिनका मेल बहुत मुश्किल होता है। एक अमेरिकी युवक ने अपने माता-पिता का फोन हैक कर इसे सच कर दिखाया है। किशोर ब्रेंडन को अपने दोस्तों को एक पार्टी देनी थी, जिसके लिए उसकेमाता-पिता की मंजूरी जरूरी थी। एक ही बार में मंजूरी पाने के लिए उसने माता-पिता का फोन हैक कर लिया। इसके बाद, अभिभावकों की ओर से की जाने वाली हरेक न अपने आप हां में तब्दील होनी शुरू हो गई। पहले इस मजाक का शिकार बनीं ब्रेंडन की मां, जिनका फोन उनकी हरेक न को हां में दिखा रहा था। यह देख उसके पिता आगे आए, लेकिन उनका फोन भी न करने की क्षमता खो चुका था। अपने इस रोमांचक अभियान की सफलता के बाद ब्रेंडन ने पिता को धन्यवाद भी भेजा। ब्रेंडन और उसके अभिभावकों के बीच हुई बातचीत को बाद में इम्गुर नामक सोशल मीडिया साइट पर 12 लाख लोगों ने भी पढ़ा। इस साइट पर ऐसी ही रोचक घटनाएं शेयर की जाती हैं। ब्रेंडन के हमउम्र किशोरवय दोस्त अब उसके प्रशंसक हैं। एक ऐसे ही प्रशसंक ने लिखा है – ऐसा मजाक पहले भी किया जा चुका है, लेकिन हर बार यह जादुई होता है। वहीं एक अन्य के शब्दों में- मुझे परवाह नहीं कि ऐसा पहले भी हुआ है या नहीं, लेकिन इधर हंसने का इससे बेहतर मौका और सामने नहीं आया।
Categories